Trending
MP अतिथि विद्वानों की भर्ती और ट्रांसफर की प्रक्रिया की समय सारणी जारी
मध्य प्रदेश के कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश (MP Guest Scholar Gfms) शासन ने 7.10.2024 को समय सारणी जारी की है
MP Guest Scholar Gfms मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में अतिथि विद्वानों (MP Guest Scholars) की भारती और अतिथि विद्वानों के ट्रांसफर की प्रक्रिया को उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन ने शुरू कर दिया है इस प्रक्रिया के तहत अतिथि विद्वानों की भर्ती के लिए आमंत्रण भीम सत्र 2024 25 के लिए समय सारणी भी जारी कर दी है।
जिसमे भर्ती प्रक्रिया में अतिथि विद्वान आमंत्रित पोर्टल पर दिनांक 9 10.2024 से 1410.2024 तक महाविद्यालय में कारवार के आधार पर आवश्यकता अनुसार रिक्त पदों की जानकारी ले सकते हैं इसके साथ ही अतिथि विद्वानों के स्थानांतरण की प्रक्रिया का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है
अतिथि विद्वान के ट्रांसफर की समय सारणी
- 9 अक्टूबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक वर्तमान में अतिथि विद्वानों द्वारा अकादमी प्रोफाइल और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
- 9 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित अतिथि विद्वानों (MP Guest Scholars) द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का विद्यालय द्वारा सत्यापन करना होगा
- 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 और 24 अक्टूबर 2024 तक अतिथि विद्वानों को स्थल परिवर्तन आमंत्रित विद्वानों को विकल्प चुन्नी का वरीयता के अनुसार एवं कार्यरत विद्वानों को महाविद्यालय का आवंटन किया जाएगा
- 24 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक स्थल परिवर्तन में आमंत्रित महाविद्यालय में अतिथि विद्वानों द्वारा उपस्थिति देना एवं महाविद्यालय द्वारा पोर्टल पर जॉइनिंग को दर्ज करना होगा
नए आवेदन और पूर्व पंजीकृत आवेदन के लिए समय सारणी
- अतिथि विद्वानों को 25 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024 तक नए पंजीयन और पूर्व में पंजीकृत आवेदनों को प्रोफाइल को अपने फिर से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपडेट करना होगा
- 26 10.2024 से 6.11.2024 तक अपलोड हुए नए और पुराने पंजीयनों के विद्यालय द्वारा सत्यापन करना होगा
यह भी पढिए –MP के घोटालेबाज सचिव का कारनामा गवर्नमेंट स्कीम की रकम गबन एक साथ 4 को जेल