शहर में लगा डेंगू तेजी से पैर पसारने डेंगू की स्थिति गंभीर
डेंगू की रिपोर्ट सीएमएचओ (Dengue Alert 2024)कार्यालय में भेजे तो यह आंकड़ा काफी बढ़कर के सामने भी आ सकता है।
Dengue Alert 2024 जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस शहर में मध्य प्रदेश के इस शहर में डेंगू का इस कदर कहर फैला है कि बच्चों के सबसे ज्यादा के सामने आ रहे हैं जी हां बताया जा रहा है कि डेंगू बहुत ही तेजी से शहर में पांव पास रहने लग गया है और शहर के तीनों क्षेत्र मुरार, लश्कर और ग्वालियर में तेजी से मरीज सामने आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह तीनों क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोग मरीज मिले हैं इसमें सबसे ज्यादा टॉप वार्ड पर 18 डीडी नगर शताब्दी पुरम आदित्यपुरम भिंड रोड का क्षेत्र बताया जा रहा है जी हां यह वर्ड पिछले कई वर्षों से लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
बताया जा रहा है कि डेंगू से बचने को लेकर के नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग लगातार से कोशिश भी कर रहा है लेकिन यहां स्थित बढ़ती ही जा रही है बताया जा रहा है कि बुधवार को भी यहां पर 326 सैंपल में से 12 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है जिसमें से 9 बच्चे शामिल है।
तथा यह हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां धीरे-धीरे बढ़ाते हुए डेंगू के मरीजों की संख्या 1078 तक के पहुंच गई है जिससे स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
लेब संचालक नहीं दे रहे स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट
कोई जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह शहर में संचालित निजी लैब संचालक हर रोजाना स्वास्थ्य विभाग को अपनी रिपोर्ट भी नहीं भेज रहे हैं जी हां बताया जा रहा है कि यदि इसको सही तरीके से लैब रोजाना डेंगू की रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय में भेजे तो यह आंकड़ा काफी बढ़कर के सामने भी आ सकता है।
जाने किन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि डेंगू के मरीज जो की तीन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मिल रहे हैं इसकी जानकारी आपको यहां नीचे दिए जा रहे हैं-
मुरार में
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मुरार के डीडी नगर,शताब्दीपुरम,आदित्यपुरम, अशोक कॉलोनी, शिरोल, अलकापुरी, आर्य नगर, विवेक नगर, कुरावली,अल्फा नगर, ज्ञानोदय स्कूल के पास,पवनसुत कॉलोनी, विंडसर हिल्स,दर्पण कॉलोनी,कुंदन नगर, अशोक कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र में भयंकर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
लश्कर क्षेत्र में
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां नत्रीय माता मंदिर, गुड्डा गुड्डी का नाका,शिवाजी नगर, कंपू शिंदे की छावनी में भी यह डेंगू का कहर फैला जा रहा है।
ग्वालियर में
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि ग्वालियर के चंदन नगर,आनंद नगर,विनय नगर,कोटेश्वर कॉलोनी,लक्ष्मण तलैया,चार शहर का नाका, आदि क्षेत्रों में भी डेंगू सबसे ज्यादा तांडव मचा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही हस्तिनापुर भीतरवारा आदि क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
जाने डेंगू की स्थिति
आपको बता देते हैं कि यह 0 से लेकर 15 साल तक के डेंगू के 547 मरीज है।
16 साल से लेकर के 45 साल तक के 459 है।
45 से ज्यादा उम्र वाले 72 मरीज है।
ऐसे ही कल डेंगू के 1078 मरीज है।
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी डेंगू का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जी हां मंगलवार को ही शहर में 158 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 9 डेंगू के पॉजिटिव कैसे पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि शहर में पिछले 15 दिनों के अंदर ही 107 मरीज डेंगू के पॉजिटिव मिले थे जिसमें नए डेंगू मरीजों की संख्या मिलकर किया 450 को पार कर गया है बताया जा रहा है कि इसमें सबसे बड़ी चिंताजनक बात तो यह है कि डेंगू के मरीज शहर के 12 इलाकों में नहीं आ रहा है बल्कि पूरे भोपाल के हर कोने से इसके मरीज मिल रहे हैं।
और अब इसकी संख्या 9704 जांच में आंकड़ों में आया है बताया जा रहा है कि डेंगू के अलावा भोपाल शहर में चिकनगुनिया के मरीज भी मिल रहे हैं राजधानी भोपाल में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 147 हो गई है जिसमें 15 दिनों में 43 मरीज के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है।
बताया जा रहा है कि इस महीने मलेरिया के 3334 टेस्ट में से एक भी एक्टिव कैसे नहीं मिला है और अब तक के सिर्फ मलेरिया के ही तीन लाख से अधिक टेस्ट हो गए हैं जिसमें 11 लोगों पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है और यह 2023 के मुकाबले 2024 में डेंगू के पैसे मरीज कम है।
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शहर के हर हिस्से में डेंगू के मरीज मिलते आ रहे हैं और उसे भोपाल में डेंगू के 9 नए मरीज भी मिले हैं ।
यह भी पढिए-अतिथि शिक्षक फिर बने बलि का बकरा डीपीआई के आदेश में पेंच
वही जीपीएस के सिविल सर्जन का यह कहना है कि अब डेंगू के 29 पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं जिसमें यहां शंका जताई जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों के आंकड़ा छुआ रहा है जेपी अस्पताल में सिविल सर्जन ने 10 से 15 दिन और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया है कि कोई भी प्रकार के डेंगू लक्षण जैसे कि सर दर्द बुखार आने पर तुरंत ही डॉक्टर से जांच कर रहे और इसके रोकथाम करें यदि डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए आपके शरीर को रखने वाले कपड़े पहनना चाहिए और मच्छरों के पनपने वाली जगह पर साफ सफाई का विशेषताओं पर ध्यान दें।
Dengue has spread rapidly in the city, situation of dengue is serious