MP Weather Alert 2024 : मध्यप्रदेश के इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बहुत ही जल्द ठंडी का असर भी देखने को मिलेगा एक-दो दिन के अंदर बारिश कम हो जाएगी
MP Weather Alert 2024 : इन सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट पड़ेगी कड़ाके की ठंड आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर नर्मदा पुरम सहित मध्य प्रदेश के सात जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जी हां बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है यह बे मौसम बारिश हो रही है जो कि किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है अब यहां राहत भरी खबर है की बारिश का दौर काम हो सकता है और बहुत ही जल्द ठंडी का असर भी देखने को मिलेगा एक-दो दिन के अंदर बारिश कम हो जाएगी।
यह भी पढिए- Guest Teacher Honoraria 2024: मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को दे दी बड़ी खुशखबरी आदेश हुआ जारी
और ठंडी अपना असर दिखाना चालू कर देगी मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार भोपाल में सोमवार को जारी की गई एक एडवाइजरी ने बताया कि अगले 24 घंटे के बाद में यहां प्रदेश के नर्मदा पुरम बैतूल बुरहानपुर खरगोन बड़वानी धार इंदौर जिलों में भयंकर बारिश के साथ में वज्रपात होने की उम्मीद भी है।
पड़ेगी कड़ाके की ठंडी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी और 25 अक्टूबर के बाद में ठंड अपनी तेवर को भी दिखने लगेगी।
अब तक के बारिश होने के वजह से वातावरण में नमी बनी हुई थी जिसका असर ठंड के रूप में देखने को मिल रहा था लेकिन आप आने वाले दिन बहुत ही तेजी से ठंडी पड़ेगी।
यह भी पढिए- एमपी मौसम अपडेट आज:मौसम ने फिर बिगाड़े एमपी के हाल मौसम विभाग ने किया अलर्ट लो प्रेशर एरिया एक्टिव
किस जिले में कितने बरसे बादल
आपको यह जानकारी के अनुसार बता देते हैं कि यहां मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रविवार से सोमवार की सुबह तक के 8:00 तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े हरदा 11.9 भीमपुर 9.0 सिवनी मालवा की 9.02 अलीपुर 6.0 घोड़ाडोंगरी 3.02, बैतूल 2.0, नर्मदा पुरम 1.6, अमला 1.01, ग्वालियर 0.6, अमरवाड़ा 0.5, बारिश को दर्ज किया