Lokayukta team : यह अधिकारी 10000 की रिश्वत लेते पकड़ाया
लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर अधिकारी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
Lokayukta team : मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं लगभग हर दिन कोई ना कोई रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के द्वारा पकड़ा जा रहा है ऐसा ही एक मामला आज सागर लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर अधिकारी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार मकरोनिया स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में संपदा अधिकारी के सहायक को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है।
रजिस्ट्री मे पत्नी का जोड़ने के लिए मांगी थी रिस्वत
हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के इस अधिकारी की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्यवाही की है जानकारी के अनुसार खुरई निवासी यशवंत विश्वकर्मा ने साल 2022 में मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल से EWS मकान लिया गया था जिसकी किस्त भी पूरी जमा हो चुकी है रजिस्ट्री होना थी शिकायतकर्ता अपनी पत्नी का नाम जुड़वाना चाह रहा था जिसके लिए सहायक कार्यालय के संपदा अधिकारी ₹20000 की मांग कर रहे थे।
सागर लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाही
इस बात से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत की गई शिकायत में रिश्वतखोर अधिकारी से एक दिन पहले चर्चा हुई और 20000 की जगह 16000 रुपए में मामला तय हो गया और फिर लोकायुक्त की टीम ने मकरोनिया स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में शिकायतकर्ता को पैसे लेकर भेज।
कार्यालय में पदस्थ सहायक संपदा अधिकारी को 16000 में से ₹10000 दिए और बाकी के पैसे बृजेश नायक ने अपने पास रख लिए कार्यालय के बाहर लोकायुक्त की टीम ने डबास देकर रिश्वतखोर अधिकारी बृजेश नायक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
अधिकारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
रिश्वतखोर अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद किया गया है वही इस कार्यवाही में लोकायुक्त डीएसपी बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में उक्त टीम ने रिश्वतखोरी के मामले को उजागर करते हुए रिश्वतखोर अधिकारी पर कार्यवाही की गई है।