MP Guest Teacher Bharti Joining: ज्वाइनिंग लेने से बच रहे शिक्षक जानिए वजह क्यों रह गए 4690 पद खाली

शिक्षक हड़ताल पर सड़कों पर उतरकर के नियुक्ति की मांग कर रहे थे लेकिन अब वह जोइनिंग लेने नहीं पहुंचे हैं

MP Guest Teacher Bharti Joining
MP Guest Teacher Bharti Joining

MP Guest Teacher Bharti Joining आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की सड़कों पर उत्तर शिक्षक लेकिन वर्ग एक में 4690 पद क्यों खाली रह गए हैं जिसकी जानकारी आपको यहां नीचे दी जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद में डीपीआई में जॉइनिंग लेटर जारी कर दिए हैं।

जी हां लेकिन कुछ समय पहले जो शिक्षक हड़ताल पर सड़कों पर उतरकर के नियुक्ति की मांग कर रहे थे लेकिन अब वह जोइनिंग लेने नहीं पहुंचे हैं जानिए इसके पीछे की वजह आखिर क्या हो सकती है।

यह भी पढिए-MP Employees Gift : MP अधिकारी-कर्मचारियों को 1 माह वेतन के बराबर प्रोत्सा​हन राशि देने का ऐलान

जी हां आपको बता देते हैं कि यहां 7591 में से 4690 पद खाली रह गए ऐसा क्यों हुआ इसके मुख्य दो बड़े कारण है।

MP Guest Teacher Bharti Joining

यह है सबसे बड़ी वजह

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि शिक्षक वर्ग में वेटिंग अभ्यर्थियों ने डीपी के आंकड़ों को लेकर के जानकारी दी है।

जी हां जिसमें बताया जा रहा है कि 7591 पद विज्ञापित थे जिसमें से 3390 का दस्तावेज वेरिफिकेशन हुआ है जी हां यानी कि इतने ही वेरिफिकेशन कारण और नियुक्ति आदेश मात्रा 2901 के ही हुए हैं जिसमें कुछ अभ्यर्थियों की जॉइनिंग लेटर भी नहीं आए।

बताया जा रहा है कि यही दस्तावेज पूरे ना होने या दस्तावेजों की कमी की वजह से बचे हुए अभ्यर्थियों को जॉइनिंग नहीं दी गई और उनको बाहर कर दिया गया जिसके वजह से 4690 पद खाली

इन विषयों में सबसे कम जॉइनिंग

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की सबसे ज्यादा हिंदी विषय में हुई और उसमें केवल 29 फिसदी पद खाली रहे हैं जी हां और दूसरी तरफ सबसे ज्यादा खाली पद उर्दू में 93 फ़ीसदी और संस्कृत में 89 फिसदी रहे।

MP Guest Teacher Bharti Joining
MP Guest Teacher Bharti Joining

अब क्यों रहे यह पद खाली

इसकी दो मुख्य वजह है जिसकी जानकारी आपको नीचे दे रहे हैं पहला कारण आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां इतने पद खाली क्यों रहे हैं जिसकी जानकारी आपको मिल रही है।

यह भी पढिए-गोवर्धन पूजा पर मध्य प्रदेश के कर्मचारी बाटेंगे मिठाई महंगाई भत्ते पर होगी घोषणा

पहली वजह

87-13 का फार्मूला इस फार्मूले की वजह से 13 फीसदी तो वैसे ही खाली रह गए लेकिन इन्हें होल्डर कर दिया गया और जॉइनिंग नहीं हुई है।

दूसरी मुख्य वजह

इसकी दूसरी मुख्य वजह यहां है कि बैकलॉग पर स्कूल शिक्षा व ट्राइबल विभाग दोनों को मिलाकर के कुल 8720 पद विज्ञापित हुए थे जिसमें से स्कूल शिक्षा की 7591 और 1129 पद ट्राइबल के थे और उसमें से बैकलॉग के 3667 पद और प्राइस पर केवल 5052 है।

जिसमें भी 25 फ़ीसदी पद अतिथि शिक्षकों के लिए है और उनकी पात्रता परीक्षा पास कर आए युवाओं के लिए फ्रेश पद मात्र 3789 ही है जिसमें बताया जा रहा है की जॉइनिंग के लिए नहीं पहुंचने वाले अधिकांश अभ्यर्थी बैकलॉग वाले हैं।

MP Guest Teacher
MP Guest Teacher

जिसमें डीपी ने इन पदों की अलग से जानकारी अभी तक के नहीं दी है बैकलॉग पद नहीं भरने पर इन्हें अनारक्षित थी और ना रक्षित को देने का प्रावधान है लेकिन इन पदों को प्रेस पदों में बदला नहीं जा सकता है।

80-85 फीसदी लाने वाले भी वेटिंग में

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि कम प्राइस पदों के वजह से युवा उम्मीदवार शिक्षक बनने से रह रहे हैं जिसमें मध्य प्रदेश की सरकार ने पोर्टल के मुताबिक वर्ग एक के 36837 पदों में से 2145 एक पद खा लिए।

जिसमें इन पदों को नहीं भरा जा रहा इधर दो चरणों की पात्रता परीक्षा पास करने के बाद में टॉप 10 में आने वाले मेरिट होल्डर अभ्यर्थी भी वेटिंग में डाले हुए हैं जिसमें से 100 में से 80 से 85 फिसदी तक अंक है।

यह भी पढिए-MP Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट मीटिंग में सरकारी नौकरी से लेकर के मिली इतनी सारी खुश खबरिया हो गया फैसला

लेकिन वेटिंग में इसीलिए है क्योंकि उनके विषयों में केवल तीन चार ही पद है ऐसे में उनका नंबर आ ही नहीं रहा है और इन पात्रता वाले युवाओं को मौका तब मिलेगा जब मध्य प्रदेश शासन खाली पड़े 21491 पदों को जॉइनिंग में अपलोड करें।

 Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel

Shailendra

I am Shailendra, I have done my B.Com from Rani Durgavati Vishwavidyalaya Jabalpur. After graduating in B.Com (Computer Science), I have also done LLB. I keep myself informed about the country, world and social concerns and I am fond of writing. I like writing good articles.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button