Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में दाना तूफान का कहर दीपावली धनतेरस बारिश का अलर्ट
Madhya Pradesh Weather News: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं क्यों दीपावली के आसपास में मौसम के बदलाव देखने को मिल रहा है जी हां जिसमें विशेष रूप से धनतेरस के दिन भयंकर बारिश हो सकती है मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 27 से 29 अक्टूबर तक के जबलपुर रीवा सागर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट अभी जारी कर दिया गया है।
और वही धनतेरस 29 अक्टूबर को है जिस दिन कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की उम्मीदें हैं यह बदलाव की वजह से तूफानी चक्रवात दाना है जी हां इसका प्रभाव आप मध्य प्रदेश में भी रविवार से महसूस होना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढिए-Indore Lokayukta Action : बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि शनिवार को भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर समेत पूरे एमपी में मौसम साफ होने के साथ में तेज धूप निकलने से वह मस्त बनी रहेगी।
तूफानी हवा की रफ्तार
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां दाना तूफान के असर से पूरे मध्य प्रदेश में हवा की रफ्तार भी भयंकर तेज हो जाएगी और कई शहरों में हवा की गति 10 से 20 प्रति किलोमीटर घंटा रहे थे लेकिन यहां तूफान के प्रभाव से तेजी भी आ सकती है।
जाने मौसम का हाल
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में आज धूप खिली रहेगी वहीं इंदौर गोपाल ग्वालियर जबलपुर उज्जैन सहित अन्य जिलों में भी धूप निकलती रहेगी और मध्य प्रदेश में कहीं भी बारिश से अगर चमक की स्थिति बिल्कुल भी दिखाई नहीं देगी।
तीन दिन मौसम का हाल इस कदर
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि 27 अक्टूबर को सागर दमोह छतरपुर पन्ना सतना रीवा मऊगंज मैहर उमरिया शहडोल जनकपुर डिंडोरी मंडला बालाघाट सिवनी छिंदवाड़ा और पांडुकाना जिला में गरज चमक के साथ में बारिश की उम्मीद है वही 28 और 29 अक्टूबर को भी मौसम में बदल दिखाई देगा।
बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदा पुरम, बैतूल, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सतना, महूगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा,सिवनी, बालाघाट, जिलों में गलत चमक के साथ में बारिश होने की उम्मीद बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश में तीन तरह मौसम
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां प्रदेश में मौसम के रंग अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं जिसमें इस समय तीन तरह का मौसम देखने को मिल रहा है रात से सुबह तक की धुंध छाई रहती है।
यह भी पढिए- Mp Employees News: अस्थाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सरकार ने जारी किया किया आदेश देखे
सुबह के समय मे ठंडी महसूस होती है दिन में तेज तूफान निकल जाती है इस प्रकार से मौसम का असर लोगों की सेहत पर दिखाई दे रहा है।
शहर के तापमान में गिरावट
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि गुरुवार शुक्रवार की रात में अधिकांश शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है और वही भोपाल में 17.6 डिग्री बैतूल में 17.5 डिग्री धार्मिक 17.3 डिग्री गुना में 19.6 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में 19.9 डिग्री सेल्सियस।
इंदौर तथा पचमढ़ी में 16.8 डिग्री सेल्सियस खंडवा में 18 डिग्री रायसेन में 18.6 डिग्री रतलाम में 16 डिग्री उज्जैन में 17.5 डिग्री छिंदवाड़ा में 18.5 डिग्री जबलपुर में 19.4 डिग्री खजुराहो में 19.8 डिग्री मंडल में 17.6 डिग्री नौगांव में 18 डिग्री सिवनी में 19.6 डिग्री टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री मलाजखंड में 19.01 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है।
और वहीं अधिकांश शहरों का दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है पूरे तरह मानसून की विदाई आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई 15 अक्टूबर को हो चुकी है।
लेकिन सिस्टम के एक्टिव होने के वजह से कई जिलों में भयंकर बारिश भी होने की उम्मीद है पिछले 24 घंटे में देवास सीहोर इंदौर खंडवा अलीराजपुर झाबुआ बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश को दर्ज किया गया है।