मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के अभी नहीं होंगे ट्रांसफर जानिए वजह
विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री समन्वय से ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
MP employee transfer news today : मध्य प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में उनको उम्मीद थी कि शायद दीपावली के बाद ट्रांसफर बेन बेन खुलेंगे और वह अपना ट्रांसफर कर सकेंगे मगर उनके लिए अच्छी खबर नहीं है ।
अभी उनका ट्रांसफर के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो रहा है जिसके चलते निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों के ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे
मुख्यमंत्री समन्वय से हो सकते हैं ट्रांसफर
ट्रांसफर का इंतजार कर रही कर्मचारी तबादला नीति (Transfer Policy 2024) आने के बाद ही ट्रांसफर हो सकेंगे इससे पहले मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के तबादले नहीं होंगे तबादला नीति आने के बाद ही कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे हालांकि कुछ विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री समन्वय से ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं
20% से अधिक नहीं होंगे तबादले
आपकी जानकारी के लिए बता दें नई तबादला नीति के तहत अगर बैन हटा है तो इस तबादला नीति में प्रशासनिक और सुरक्षा के आधार पर ही तबादले हो सकेंगे लेकिन किसी भी संवर्ग में 20% से अधिक तबादले नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारियों के लिए जिले में तबादले करने का अधिकार प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री के अनुमोदन के उपरांत हो सकेंगे।
कब खुलेंगे ट्रांसफर बेन
लंबे समय से मध्य प्रदेश के कर्मचारी ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं उम्मीद थी कि सितंबर के महीने में नई ट्रांसफर नीति लागू होने के बाद तबादले हो सकेंगे मगर सितंबर माह में भी तबादले नहीं हो सके फिर उम्मीद थी कि शायद दीपावली के आसपास कर्मचारियों के तबादलों के लिए ट्रांसफर नीति लागू हो जाएगी।
मगर अक्टूबर का महीना भी कर्मचारियों के लिए सिर्फ इंतजार में ही निकल गया और अब निर्वाचन आयोग का यह काम आ गया है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब नवंबर के महीने में भी कर्मचारियों के ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे जानकारी के अनुसार नए साल की शुरुआत में यानी 2025 में कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए नई नीति लागू करके ट्रांसफर किए जा सकते हैं।