Lokayukta Trap Proceedings: चाय की दुकान पर 2000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजगार सहायक
यह मांगलिक भवन के ठेकेदार से ₹2000 की रिश्वत को रोजगार सहायक ने मांगा था
Lokayukta Trap Proceedings: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां दिनों दिन रिश्वत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जी हां ऐसे ही एक इंदौर से खबर सामने आई है जिसमें सहायक सचिव और रिश्वत लेते हुए की गिरफ्तार हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह मांगलिक भवन के ठेकेदार से ₹2000 की रिश्वत को रोजगार सहायक ने मांगा था जिसको लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है कि जनपद कार्यालय के सामने चाय की दुकान पर यह रिश्वत को लिया गया था।
पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के दिशा निर्देश अनुसार बताया जा रहा है कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ में सख्त कार्यवाही करते हुए इंदौर लोकायुक्त इकाई ने दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को एक ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दे दिया है।
यह भी पढिए-Diwali MP Govt Gift: मोहन सरकार ने छोटे फुटकर व्यवसायियों को गिफ्ट के साथी दीपावली की शुभकामनाएं
जी हां बताया जा रहा है उसे यह कार्यवाही में ग्राम पंचायत बामन गांव अखे आखरी जिला खंडवा के रोजगार सहायक राजू हीवरे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
लाखों में बन रहा था मांगलिक भवन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि आवेदक वसंत भगोड़े में यह जानकारी देते हुए बताया है कि वह ग्राम पंचायत बामनगांव आखरे में माननीय सांसद नीति से स्वीकृत ₹5,00,000 की रकम से मांगलिक भवन का काम चल रहा था।
और उसके लिए दूसरी रिश्वत की किस्त दूसरी किस्त की रकम भी जारी होने वाली थी यह किस्त पुजारी करने के लिए रोजगार सहायक राजू हीवरे द्वारा ₹6000 की रिश्वत को मांगा गया था। जो की बसंत भगोड़े ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी।
यह भी पढिए- Gold Price Dhanteras: आज धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले जन ले आज की latest price
सहायक रोजगार रिश्वत लेते गिरफ्तार
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह शिकायत की जानकारी की जांच हुई जिसके बाद में यहां शिकायत को सही पाया गया।
बातचीत के दौरान किस्त जारी करने के बदले ₹2000 की रिश्वत पर समझौता भी हो गया उसी के आधार पर 28 अक्टूबर 2024 को रोजगार सहायक राजू हीरे को ₹2000 की रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर चाय की दुकान पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही भी जारी की गई।
यह भी पढिए-मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के अभी नहीं होंगे ट्रांसफर जानिए वजह