मध्य प्रदेश के लाखों संविदा कर्मचारियों पर CPI की मार खंगाल डाली उनकी जेब
ब CPI इंडेक्स के आधार पर इनका वेतन दिए जाने की वजह से 2150 से 6050 रुपए तक का नुकसान हो रहा
MP Contract Employees: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश के सवा लाख संविदा कर्मचारियों की जगह पर आप सीपीआई इंडेक्स में डाका डाल दिया है जी हां आपको बता देते हैं कि यह डीए के स्थान पर अब CPI इंडेक्स के आधार पर इनका वेतन दिए जाने की वजह से 2150 से 6050 रुपए तक का नुकसान हो रहा है।
यह सरकार ने नियमित कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया लेकिन यह संविदा कर्मचारियों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है आपको बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश में करीब 7.5 लाख सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राज्य की सरकार ने हाल ही में चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया है।
लेकिन इसी के समान कार्य भी कर रहे यहां 1.25 लाख संविदा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि एक सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है जिसमें बताया जा रहा है कि यह पिछले साल जुलाई में लागू संविधान नीति के मुताबिक उनके डीए को CPI इंडेक्स जोड़ दिया गया।
यह भी पढिए:-कर्मचारियों ने खुशी से बाटे लड्डू आ गया मजा 18 महीने का एरियर अकाउंट में
और इसी बदलाव की वजह से इन कर्मचारियों को 2150रुपये से लेकर के 6050 तक नुकसान हो रहा है।
संविदा कर्मचारियों की घोषणा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां 4 जुलाई को विधानसभा चुनाव के पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों की महापंचायत को बुलाया गया था और उसमें प्रदेश भर से 30,000 संविदा कर्मचारी भी शामिल हो गए थे।
बताया जा रहा है कि उसके बाद में 9 घोषणाएं की गई थी उसमें से संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन दिए जाने की भी घोषणा को शामिल किया गया था।
बताया जा रहा है कि जब 22 जुलाई 2023 को इस घोषणा के आदेश जारी हो गए तो इसमें महंगाई भत्ते की जगह CPI इंडेक्स के आधार पर वेतन देने का प्रावधान दिया गया जिससे यह संविदा कर्मचारियों की नाराजगी तेजी से बढ़ गई।
यह भी पढिए:-Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के 2000 रुपये की राशि आपके खाते में आई या नहीं ऐसे चेक करें
ऐसे समझे नुकसान
सहायक मंत्री आज के समय में इनका वेतन 58000 है जो की डीए मिलने के बाद में 64050 और इसका कुल नुकसान हो रहा है 60 ₹50
BRC आज के समय में वेतन 44850 है जो की डीए मिलने के बाद में यहां वेतन 49200 है जिसमें इन कर्मचारियों को 4350 रुपए का नुकसान हो रहा है।
उप यंत्री का मौजूदा समय में वेतन 44600 हैं जो की डीए मिलने पर यह वेतन 49200 हो रहा है जिसमें 4600 का नुकसान देखा जा रहा है।
लेखपाल का मौजूदा वेतन 34400 है जो की डीए मिलने पर 37950 होता है तो इसमें 3550 रुपए का नुकसान देखा जा रहा है।
सहायक वार्डन 34400 इनका मौजूद वेतन है जो की डीए मिलने पर इनका वेतन होता है 37950 और इनका कुल नुकसान हो रहा है 3550
डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद वेतन 26500 डीए मिलने पर 29250 कुल नुकसान 3750
संविदा कर्मचारियों की मांग
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसमें संविदा कर्मचारियों का यह कहना है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों के जैसे ही महंगाई भत्ता भी दिया जाना चाहिए जिससे वह आर्थिक रूप से स्थिर रह सके तथा यह मध्य प्रदेश सरकार के सामने कई बार मांग को उठाया जा चुका है।
लेकिन की इंडेक्स नीति के वजह से उनका आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष का यह कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो उसके खिलाफ में अब आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।
यह भी पढिए:-राज्य सरकार का कर्मचारियों को तोहफा मानदेय में तगड़ा इजाफा आदेश हुआ जारी