मध्य प्रदेश के इन शहरों में सपनों का आशियाना होगा महंगा 1 साल में दूसरी बार बढ़े रेट
राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से उन लोकेशंस पर जमीन तथा इमारत की सरकारी कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया
MP Property Rate Increased: मध्य प्रदेश के इन शहरों में सपनों का आशियाना होगा महंगा आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि अब क्या मध्यप्रदेश में लगभग ढाई हजार स्थान पर प्रॉपर्टी के रेट 1 साल में दूसरी बार बढ़ सकते हैं।
जी हां बताया जा रहा है कि यह सरकार का कम राजस्व में बढ़ोतरी करेगा और इसका प्रभाव सीधा आम नागरिक पर दिखाई देगा क्योंकि अब उन्हें महंगे दामों पर रजिस्ट्री करनी होगी।
सरकार मध्य प्रदेश की सरकार ने राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से उन लोकेशंस पर जमीन तथा इमारत की सरकारी कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया गया है जहां रजिस्ट्री की संख्या ज्यादा है राज्य के अलग-अलग जिलों में इन स्थानों की पहचान को भी कर लिया गया है।
यह भी पढिए:-केंद्र सरकार ने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
जिसमें 5 से 6 नवंबर को केंद्रीय मूल्यांकन समिति के द्वारा इन प्रस्ताव पर मोहर भी लग जाएगी जिससे प्रदेश में लगभग ढाई हजार स्थान पर प्रॉपर्टी के रेट 1 साल में दूसरी बार बढ़ भी सकते हैं।
सरकार का यह कदम राजस्व में बढ़ोतरी करेगा लेकिन इसका प्रभाव सबसे ज्यादा आम नागरिक पर दिखाई देगा एक साल में दूसरी बार बढ़ेगी कीमतें आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां प्रदेश में कलेक्टर की गाइडलाइन के मुताबिक सालाना प्रॉपर्टी के दामों की समीक्षा भी की जाती है।
जिसमें हर जिले की अलग-अलग लोकेशन पर स्थित नीचे तथा सरकारी जमीनों की कीमतों का निर्धारण भी होता है।
अब सरकार ने एक साल में दो बार संपत्ति के कीमत के बढ़ने का फैसला कर लिया गया है और उसके अनुसार जहां-जहां रजिस्ट्री की संख्या जाता है वहां पर दामों में वृद्धि के प्रस्ताव को बेचारी किए गए हैं यह मूल्य वृद्धि अवश्य व्यावसायिक और खेती की जमीनों पर अलग-अलग से लागू होगी।
घर खरीदना इतना महंगा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी के बढ़ते हुए कीमतों का असर आम नागरिकों के जेब पर दिखाई देगा जमीन तथा मकान के लिए पहले से ही महंगी होती रजिस्ट्री अब और महंगी हो जाएगी।
और यह इस साल में दो बार पढ़ाए गए इन कीमतों के वजह से लोगों ने अपना आशियाना बनाना बहुत ही कठिन होते जा रहा है ।
यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश के लाखों संविदा कर्मचारियों पर CPI की मार खंगाल डाली उनकी जेब
जाने किन शहरों के बड़े रेट
रीवा
रीवा जिले में 3940 लोकेशन में से 79 स्थान पर कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव है जिसमें शहरी क्षेत्र में 933 लोकेशन में 23 पर 20% वृद्धि तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3007 लोकेशन में 57% तक के बढ़ोतरी को भी प्रस्तावित किया गया है।
इंदौर
इंदौर जिले में टोटल 469 लोकेशन में 0% से 31 परसेंट तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है और उसी के साथ में 105 नहीं कॉलोनी और लोकेशनों को गाइडलाइन में भी शामिल कर लिया गया।
भोपाल
भोपाल में यह 388 3 लोकेशन में से 243 ऐसी लोकेशन है जो की रजिस्ट्री की संख्या ज्यादा रही है भोपाल कलेक्टर ने इन स्थानों के भाव बढ़ने का प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रस्तुत भी किया है ।
ग्वालियर
जिले में 2321 लोकेशन में से 137 स्थान पर पांच प्रतिशत से लेकर के 100% तक के बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी रखा गया है जिसमें कुछ स्थानों पर यह रजिस्ट्री की कीमतें 400% तक के बड़े हैं जो कि बाजारों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है।
अब साल में बढ़ेंगे दो बार रजिस्ट्री के रेट
राज्य की सरकार के द्वारा राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से यह 1 साल में दो बार प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने की योजना को भी बनाया गया है जिससे राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी लेकिन इसका मकान और जमीन को खरीदना चाहते हैं।
यह भी पढिए:-मोहन सरकार ने विद्यार्थियों के लिए कर लिया बड़ा फैसला शिक्षा के साथ औद्योगिक वातावरण का भ्रमण