रिश्वतखोरी खेल का पर्दाफाश पटवारी ने ली घूस लोकायुक्त ने धर दबोचा
पटवारी ने यह ले ली घूस लोकायुक्त ने दबोचा सीमांकन की मांगी रिश्वत 15 हजार रुपए
Lokayukta Team Raid: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि लगातार से लोकायुक्त की टीम छापेमारी कार्यवाही कर रही है जी हां बताया जा रहा है कि ऐसे ही मध्य प्रदेश के रिश्वतखोर पर नकल कसने के लिए लोकायुक्त की टीम ने फिर कार्यवई की है।
यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश में ये रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट जैसा मंजूर हुआ 4500 करोड़ रुपए बजट
पटवारी को लोकायुक्त टीम ने दबोचा
बताया जा रहा है इसमें के इस कार्यवाही में दमोह जिले के पटवारी को लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया है या पटवारी रिश्वत को लेते हुए ग्राम पंचायत में पकड़े गए जिसमें बताया जा रहा है कि यह रिश्वत की रकम को सीमांकन के बदले में लिया जिसका पर्दाफाश हो गया।
और यह सागर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 अंतर्गत कार्यवाही को किया गया बताया जा रहा है कि यह आवेदक शुभम चौधरी के पिता के नाम पर प्लांट की सीमांकर के लिए आवेदन को दिया गया था।
और यह काम करने के लिए तहसील दमयंती नगर में हल्का नंबर 16 में पदस्त पटवारी तखत सिह ₹15000 की रिश्वत को मांगा गया।
यह भी पढिए:-दिवाली समापन के बाद सोने में हुई जोरदार गिरावट तुरंत जाने 10 ग्राम सोने का भाव
किस्त देने की तारीख तय
जिसमें यह बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच में सौदा हुआ और किस्त देने की तारीख तय हो गई जो की किस्त तारीख होने के बाद में यहां आवेदक ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से कर दी गई थी जिसमें लोकायुक्त एसपी को शिकायत मिलते ही टीम ने अपने जाल को भी बिछाया लिया।
और यह पटवारी को रिश्वत देने भेजे जैसे ही पटवारी ने रिश्वत को लिया वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। और यह टीम में निरीक्षक रणजीत सिंह और स्टाफ पूरा काम मिल रहा।
यह भी पढिए:- एमपी सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ने से कर्मचारियों को फायदा