जबलपुर में मिल 2 क्विंटल चायनीज लहसुन जब्त जानिए पूरी खबर
दो क्विंटल चाइनीज लहसुन पाया गया जिसकी जांच की गई और लहसुन को जप्त कर लिया गया।
Chinese garlic News: जबलपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग करेगी कार्यवाही दमोह नाका स्थित कृषि उपज मंडी में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण में यह पाया गया कि गोदाम में लहसुन अलग है निरीक्षण किया गया तो Garlic Chinese पाया गया इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा द्वारा इसकी जांच शुरू करी जा चुकी है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आई बड़ी खबर जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दमोह नाका में स्थित कृषि उपज मंडी में कार्रवाई की गई जांच में पता चला कि बाबू सलाम और कंपनी की दुकान है जिसमे चाइनीज लहसुन बेचा जा रहा है और यह लहसुन दो क्विंटल है टीम इस केस पर जांच कर रही है इस कार्यवाही से पूरी मंडी में सन्नाटा छा गया जानिए पूरी जानकारी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कृषि उपज मंडी में कड़ी कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव जब निरीक्षण के लिए अपनी टीम को कृषि उपज मंडी पहुंचे इस जांच में पांच दुकान की विशेष जांच की गई इसके पश्चात पंडित के एक दुकान बाबू सलव एंड कंपनी के गोदाम में दो क्विंटल चाइनीज लहसुन पाया गया जिसकी जांच की गई और लहसुन को जप्त कर लिया गया।
कब से चल रहा चायनीज लहसुन का कारोबार
हम आपको बता दें कि लंबे समय से यह कारोबार चल रहा था दुकान में आलू, प्याज और लहसुन रखा हुआ था जब खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया तो यह लहसुन बहुत ही लग पाया गया जांच करने के पश्चात पता चला कि यह लहसुन प्रोसेस ऑफ चाइनीज है कृषि उपज मंडी में बाबू सलाम और कंपनी लंबे समय से चायनीज लहसुन का कारोबार किया जा रहा है
जांच के दौरान मिली जानकारी
कृषि उपज मंडी से जब्त किए चाइनीस लहसुन पर की जाएगी जांच करने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह चाइनीज लहसुन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है दुकानदार से पूछताछ करने पर पता चला जिसमें एक बिल दिया गया अरविंद कुमार के नाम से यह बिल रजिस्टर्ड था जांच के पश्चात ज्ञात हुआ कि यह दो कुंटल लहसुन है।
जो जप्त किया गया और यह लहसुन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है कि यह लहसुन कहां से आए इस लहसुन की बोरी पर गुड फार्मर ब्रांड का नाम लिखा गया है इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढिए:- रिश्वतखोरी खेल का पर्दाफाश पटवारी ने ली घूस लोकायुक्त ने धर दबोचा