काला सोने का काला कारोबार 50 से 100 फीट सुरंगे से हजारों टन निकाला कोयला

प्रशासन की नाक के नीचे बगैर अनुमति सालों से माफिया इसकी बेहिसाब खुदाई करवाते चले आ रहे

MP Coal Mafia: जानकारी के लिए बता देते हैं कि बैतूल में कोल माफिया ने काला सोना का काला कारोबार करना चालू कर दिया है जी हां बताया जा रहा है कि यह प्रशासन की नाक के नीचे कारोबार कर रहे हैं।

और प्रशासन फिर भी इन खदानों को बंद कर रहा है बताया जा रहा है कि दुल्हारा गांव में तवा नदी के किनारे बड़ी मात्रा में प्रशासन के नाक के नीचे ही बिना किसी अनुमति के सालों से कल माफिया इसकी बेहिसाब खुदाई करते चले आ रहे हैं।

यह भी पढिए:-आ गया मजा हो गई कर्मचारियों की चांदी ही चांदी सैलरी और महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा

जी हां और यह भी कहा जाता है कि गांव की अर्थव्यवस्था इसी पर टिकी हुई है यह कोयले को अवैध रूप से निकलकर की गांव के लोग कोल माफिया के लिए काम कर रहे हैं जहां जमीन की सतह से थोड़ी नीचे ही कोयला मिल जाता है।

सुरंग बनाकर खोदते कोयला

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि दुल्हारा गांव में ग्रामीण सुरंग बनाकर के खदान खोदते हैं और कई बार कुए जैसी खदानें भी खोदते हैं बताया जा रहा है की खदानों के मुहाने ऐसे बनाए जाते हैं कि वह दूर से बिल्कुल भी दिखाई नहीं देते।

इन मुहाने के अंदर जाकर के खुदाई की जाती है जहां तक भी कोयला मिलता है इस बार कई बार इन खदानों में तो 50 से 100 फीट तक की सुरंगे बन जाती है।

जिसमें घुसकर के मजदूर कोल माफिया के लिए कोयला खुद करके बाहर निकलते हैं कुछ जगहों पर गहरे कुएं दिखाई देते हैं जो काफी पुराने हैं लेकिन यह बहुत ही खतरनाक है इन अवैध कोयला खदानों में हजारों टन कोयला भी निकाला जा चुका है।

यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश में आदिवासी छात्रों को बड़ी सौगात 4 करोड़ की लागत से बनेंगे 100 छात्रावास

प्रशासन ने कई बार की खदानें बंद

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि पिछले कई दशक से यहां कोल माफिया जिला प्रशासन को चकमा दे रहे हैं जिला प्रशासन ने पहले भी कई बार इन खदानों को बंद करने का प्रयास कर दिया था।

लेकिन कोल माफिया दोबारा इन खदानों को खोलकर के अवैध कोयला खोदना शुरू कर देते हैं यह कोयला बैतूल के पड़ोसी जिले सहित इंदौर भोपाल महाराष्ट्र के शहरों में भी ऊंची कीमतों में बेचा जाता है।

खनिज विभाग ने फिर की कार्यवाही

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि एक बार फिर कलेक्टर ने यहां निर्देश पर खनिज विभाग दल व बल के साथ मे इन खदानों और कुएं के मुहाने को सील करने में जुट गया है। जिसमे यह जेसीबी की सहायता से इनको बंद भी किया जा रहा है।

और यह सवाल है कि क्या इतनी प्रयास काफी हो गए क्योंकि इस इलाके का इतिहास यह रहा है कि जितनी खदानें प्रशासन ये बंद करवाता है उससे कई ज्यादा यह खदानों का निर्माण कोल माफिया कर लेते हैं।

यह भी पढिए:-Old Pension Scheme News : कर्मचारियो ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर लगाई गुहार,जानिए सरकार ने क्या लिया निर्णय

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button