Trending

60 लाख रूपये कीमत की लाल चंदन के साथ दो लोग गिरफ्तार   

आरोपी यह लाल चंदन (Red Sandalwood) तस्करी करके साउथ से लेकर आए थे

पुष्पा फिल्म (pushpa movie) से प्रेरित होकर और आइडिया लेकर अब चोर लाल चंदन की तस्करी करने लगे हैं ऐसे ही एक मामला मंदसौर जिले की पुलिस को पकड़ में आया है जहां पर लाल चंदन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से एक आईसर ट्रक और कल 60 लख रुपए कीमत का अवैध लाल चंदन जप्त किया गया है आरोपी यह लाल चंदन साउथ से लेकर आए थे

Mandsaur News :मंदसौर जिले की पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में लाल चंदन जा रहा है मुखबिर की सूचना पर जांच की गई तो दलोदा पुलिस ने एक ट्रक को अपने कब्जे में लिया और तलाशी की गई तो इसमें मौके से 12 क्विंटल अवैध लाल चंदन की लड़कियां मिली इसके साथ साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

यह भी पढ़ लो ……हनुमंत कथा कथा के पूर्व कलश यात्रा में महिलाओं के साथ ये क्या हो गया महिलाओ का रो-रो कर हें बुरा हाल

 पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लाल चंदन हुआ ट्रक में खाली कराओ के नीचे छुपा कर रखी हुई थी 12 क्विंटल लाल चंदन को पुलिस ने जप्त कर लिया है और इसके साथ-साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

उक्त लाल चंदन (Red Sandalwood) दलोदा में किसी व्यक्ति को देने वाले थे जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है हालांकि पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है

यह भी पढ़ लो ……केन्द्र में BJP सरकार बनने की ख़ुशी में लाडली बहनों को क़िस्त के साथ मिलेंगे चार बड़े उपहार जानिये

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button