Panna Diamond Price: पन्ना में फिर चमकी किसान की किस्मत मिला 30 लाख रुपये का हीरा
न्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने आज एक गरीब किसान को फिर मालामाल कर दिया है
Panna Diamond Price:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अनमोल हीरो की खदान के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जी हां बताया जा रहा है कि पन्ना में किसानों को मिला है।
कीमती हीरा बताया जा रहा है कि यह हीरा 17 कैरेट 11 सेंट वजन का है जिसकी कीमत लगभग 30 लख रुपए बताई जा रही है।
जी हां आपको बता देते हैं कि यहां पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने एक किसान को मालामाल कर दिया है इतना ही नहीं बल्कि यहां किसान ने खदान को में से कीमती हीरा मिला हुआ है। जिसकी कीमत 30 लख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढिए:-Teacher Recruitment Rules Amendment: शिक्षक भर्ती को लेकर हाई कोर्ट ने दिए एमपी सरकार को निर्देश जानिए
पांच साथियों के साथ लगाई थी खदान
जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि किस ने अपने पांच साथियों के साथ में हीरे का खनन शुरू किया था जिसमें किस ने उसके लिए अपने नीचे खेत का पट्टा बनवा करके खदान लगाई थी ।
बताया जा रहा है कि किस ने हीरे को परखी के जैसे परख कर शासन के खजाने में भेज दिया गया है पन्ना में मिला यह कीमत हीरा जिस व्यक्ति को मिला है वहां सभी पैसे से किस में बताया जा रहा है।
हीरा कार्यालय में जमा किया
आपको यह जानकारी खेती बता देते हैं कि यह हीरा पन्ना शहर के रानी बाग निवासी प्रकाश कुशवाहा को कृष्णा कल्याणपुर की पट्टी हीरा खदान में मिला है खदान के से निकलते या इस हीरे को किस ने आज ही हीरा कार्यालय में जमा कर दिया ।
बताया जा रहा है कि यह हीरे को पिछले दिन मिले और हीरो के साथ नीलम में रखा जा सकता है कार्यालय में फिलहाल 228 कैरेट के 79 हीरो का संग्रह किया गया है जिसकी कीमत 3.53 करोड रुपए के लगभग में है।
किसान को पहले भी मिला हीरा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह पन्ना का क्षेत्र हीरो के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर आए दिन हीरे मिलते रहते हैं पिछले दिनों यहां दिलीप मिस्त्री नाम के किस को और उनके साथियों को 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला हुआ था।
खेत में के खदान में मिले हीरे से दिलीप मिस्त्री को रंग से राजा बना दिया था उससे पहले भी किसान को 16 कैरेट का हीरा मिला था जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया था।
यह भी पढिए:-Lokayukta Big Action: डॉक्टर को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया पकड़ा