MP News : इंटरनेट पर सर्च करेंगे कौन-कौन नेता बलात्कारी तो 100 से 80 नाम BJP नेताओं के आएंगे,जीतू पटवारी ने पूछा ,कहां है? सौरभ शर्मा और लाल डायरी जिसमें नेताओं के लेन देन का हिसाब था
सौरभ शर्मा ने मंत्री अधिकारियों के काले धन का जो सबूत दिया है बीजेपी ने उसकी जांच के लिए किसे दोषी पाया है क्या कार्यवाही की है?
- जीतू पटवारी ने क्या पूछा है ?
- सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद
- संविधान में बदलाव करने का प्रयास
MP News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज खंडवा पहुंचे । वह 27 जनवरी को महू से निकलने वाली जय बापू ,जय भीम ,जय संविधान बचाओ यात्रा के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को एकजुट करने आए थे । खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग ब्लॉकों में उन्होंने नुक्कड़ सभा की।
और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। अरे जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी और केंद्र सरकार लगातार ही संविधान में बदलाव करने का प्रयास किए जा रही है देश में लगातार ऐसा ही चला रहा तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा उन्होंने कहा इस यात्रा को संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का बड़ा आंदोलन बताया जा रहा है।
जीतू पटवारी ने क्या पूछा है ?
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना लगाते हुए पूछा है, कि सौरभ शर्मा के पास जो लाल डायरी मिली थी। जिसमें नेताओं के लेनदेन का हिसाब था वह डायरी कहां है? आपने अभी सुना है कि 15 किलो सोना जंगल में पड़ा हुआ मिला था। 10 करोड रुपए 10 दिन तक जंगल में पड़े रहे। और एक आदमी की गाड़ी के पास कोई नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें:–MP News : 20 साल बाद मध्यप्रदेश को मोहन यादव देने जा रहे नई सौगात, अगली कैबिनेट बैठक मे लगेगी हरी झंडी
सौरभ शर्मा की संपत्ति तीन-तीन जांच एजेंसी ने पड़ी थी। लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई क्यों ? वर्तमान में सौरभ शर्मा और उनकी पत्नी फरार हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियां उनकी तलाश कर रही हैं। उनके खिलाफ लोकायुक्त नोटिस के साथ ईडी का लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है।
बीजेपी केवल भ्रष्टाचार और करप्शन की पार्टी बन गई है। अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे कि कौन-कौन नेता बलात्कारी है ।तो उसमें 100 नाम आएंगे जिसमें 10 नाम भाजपा नेताओं के शामिल होंगे ।करप्शन और झूठा नेताओं के नाम में भी सर्च करेंगे तो भाजपा नेताओं के नाम आएंगे।
जीतू पटवारी ने ” भ्रष्टाचार के कैंसर” को लेकर निशाना सदा
जीतू पटवारी का बयान आया है कि उन्होंने मोहन सरकार को भ्रष्टाचार के कैंसर के मुद्दे पर घेरा हुआ है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा है कि अपने सामान्य ज्ञान का सार्वजनिक प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री को धन्यवाद उन्हें यह जवाब देना चाहिए। कि भ्रष्टाचार के कैंसर का सरकारी परिवहन वाला सौरभ शर्मा अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है ?
अपने सामान्य ज्ञान का,
सार्वजनिक प्रदर्शन करने वाले,
मुख्यमंत्री को धन्यवाद!उन्हें यह जवाब भी देना चाहिए कि "भ्रष्टाचार के कैंसर" का सरकारी परिवहन करने वाला सौरभ शर्मा अब तक गिरफ्त में क्यों नहीं आया?
सौरभ शर्मा ने मंत्रियों/अधिकारियों के काले धन का जो सबूत दिया है, @BJP4MP…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 22, 2025
सौरभ शर्मा ने मंत्री अधिकारियों के काले धन का जो सबूत दिया है बीजेपी ने उसकी जांच के लिए किसे दोषी पाया है क्या कार्यवाही की है? मोहन सरकार ने मंत्रियों के घोषित भ्रष्टाचार पर सरकार ने क्या कार्यवाही की है? कर्ज और कमीशन के कलर को सरकार कैसे रोकेगी? वल्लभ भवन से ही सीधे संचालित होने वाले करप्शन को रोकने के लिए क्या अब कभी मंत्रिमंडल की बैठक में कोई प्रस्ताव पारित किया जाएगा?
सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद
प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस विधायक सचिन यादव के साथ जीतू पटवारी खंडवा पहुंचे। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग ब्लॉकों में उन्होंने नुक्कड़ सभा की और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिसर्च किया है। जिसमें खंडवा जिला कार्यालय गांधी भवन में गोटन में बंटी कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी शामिल हुए थे।
इस मौके पर जीत पटवारी कहते हैं कि केंद्र के मोदी सरकार बाबासाहेब दीप अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बाबा साहेब की जन्मस्थली महू से संविधान बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया था तभी से वह संविधान की रक्षा करते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:–खेल अधिकारी से मांग रहे थे 2 हजार की रिस्वत प्राचार्य और शिक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा