ऑनलाइन गेम के चक्कर में गई महिला की जान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने की सुसाइड
ऑनलाइन गेम (Online Games ) में ₹200000 हारने के बाद तनाव में थी महिला
Mp News:मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
यह आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ऑनलाइन गेम (Online Games ) के चक्कर में पड़ गई थी और इस गेम में तकरीबन दो लाख रुपये हार गई थी जिसके चलते वह काफी तनाव में थी और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया और अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव इलाके के ग्राम चटूआ का यह मामला है जहां पर एक 38 साल की महिला ने 2 साल पहले होम लोन लिया था और इस होम लोन को जल्दी चुकाने के चक्कर में ऑनलाइन गेम (Online Games ) के चक्कर में पड़ गई और लगभग धीरे-धीरे वह ₹200000 हार गई
यह भी पढ़ लो ……लाडली बहनों को कल मिलेगी 13वीं किस्त जानिये कितना पैसे आएगा खाते में जल्दी देखें पूरी जानकारी
इसके बाद वह तनाव में थी और बीती शनिवार की रात को अपने घर में के एक कमरे में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली आपको बता दें कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जो पुलिस ने जप्त कर मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार महिला का पति टीचर है जो स्कूल गया हुआ था और जब उसने महिला के फोन पर फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया पति ने घर आकर देखा तो महिला फांसी के फंदे पर झूल रही थी और इसके बाद पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है
यह भी पढ़ लो ……IMD का नया अपडेट इन 38 जिलो में बारिश,ओलावृष्टि,आंधी का अलर्ट जानिये आपके शहर का हाल
कहना है कि महिला ने होम लोन लिया था और इसको जल्दी चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम (Online Games ) खेलती थी इस गेम में वह पैसे हार गई थी और इसी के चलते वह तनाव में थी