Mp Dimand News : पन्ना के बाद मध्य प्रदेश के दो शहर उगलेंगे हीरे 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को डायमंड ब्लॉक घोषित

यहां करई, बराहना, पटपरी, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा, कलवाह, सेमरी, चनगोरा, डागोर, तघई, बडक़ागांव,दुर्गसी, बन्हेरी, सेकरा, चुही,  मोहना, आदि गांव में खनन किया जाएगा।

( MP Big News ) :
  • ग्वालियर और शिवपुरी जिले में डायमंड ब्लॉक
  • जीएसआइ ने किया था सर्वे
  • इन क्षेत्र में खनन का ब्लॉक दिया

Mp Dimand News : एमपी में पन्ना के बाद अब ग्वालियर की जमीन भी हीरा उगलने वाली है। जियोलॉजी विभाग के सर्वे में ग्वालियर-शिवपुरी जिले के 421 वर्ग किलोमीटर एरिया में हीरा मिलने की संभवना बताई जा रही है।ग्वालियर और शिवपुरी जिले के इन गांवों में पन्ना जैसे पहाड़ और मिट्टी मिल रही है।

ग्वालियर और शिवपुरी जिले में डायमंड ब्लॉक

अभी ग्वालियर में सफेद और लाल पत्थर का खनन हो रहा है। वहीं आयरन की भी खदान वाटी जाएगी।लेकिन अब ग्वालियर और शिवपुरी जिले के 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में डायमंड ब्लॉक देने की तैयारी चल रही है। इस ब्लॉक का नाम नरवर डायमंड दिया गया है।

जीएसआइ ने किया था सर्वे

इसके लिए  जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) ने राजस्व, वन और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी है। पूरी  जानकारी  की तैयार होने के बाद हीरे के खनन के लिए खदान बाटी जाएगी। पन्ना में हीरा पाया जाता है। यह विंध्य ग्रुप का हिस्सा है।

ग्वालियर भी विंध्य ग्रुप के अन्तर्गत ही आता है।यह  मिट्टी और पहाड़ों की एक जैसी स्थिति को देखते हुए जीएसआइ ने इस पर सर्वे किया था। इसमें ग्वालियर और शिवपुरी में हीरा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्वालियर के इन जिलों में खनन का ब्लॉक दिया जाएगा।

ग्वालियर की पहचान भी हीरा मिलने पर पन्ना के जैसी ही ही जाएगी। ग्वालियर के जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने कहा है कि हीरा खनन के लिए ब्लॉक दिया जाना है। इस कार्य के लिए राजस्व, वन और संरक्षित वन की भूमि की जानकारी मांगी गई है।पूरी जानकारी मिलने के बाद भूमि रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

इन क्षेत्र में खनन का ब्लॉक दिया

घाटीगांव क्षेत्र के अधिकतर गांव में 100 फीसदी क्षेत्र में खनन का ब्लॉक दिया जा रहा है। यहां करई, बराहना, पटपरी, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा, कलवाह, सेमरी, चनगोरा, डागोर, तघई, बडक़ागांव,दुर्गसी, बन्हेरी, सेकरा, चुही,  मोहना, आदि गांव में खनन किया जाएगा।

भितरवार ब्लॉक के भितरी, गधोटा, मावथा,  बेलगड़ा, डोंगरपुर, मुधारी, रुअर, तालपुर वीरन, बमोर, रिछारी कला, हुरहुरी, रिठोदन, गाजना, श्याऊ,हरसी, खोर, मुसाहरी, सेबई, जतरथी, रिछारी खुर्द, जखवार, चिटोली, देवरी कला, कैथोड, धोबट, लोढी, करहिया, बैना में कुछ फीसदी ब्लॉक दिया जा रहा है।

MP Employees News : एरियर और वेतन को लेकर,मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर,जानिए

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *