Maha Kumbh Incident : महाकुंभ में फिर हुआ एक बड़ा हादसा,जानिए पूरी खबर

उस बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु आग से झुलझ गए।इस  घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के द्वारा  मेला क्षेत्र में बने उप केंद्रीय चिकित्सालय में एडमिट किया गया।

( MP Big News ) :
  • सेक्टर 20 के मार्ग के पास हुआ हादसा
  • बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु आग से झुलसे
  • हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान

Maha Kumbh Incident :  प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार दोपहर एक और बड़ा हादसा हो गया है।जिसने  मेला क्षेत्र में  6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है।बताया जा रहा है मेले में हॉट एयर बैलून अचानक फटा गया जिसकी वजह से  बॉस्केट में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

उन श्रद्धालुओं को तुरंत मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में ले जाया गया।फिर इलाज शुरू किया गया।5 की हालत तो ठीक है।पर  एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालाकि यह है की  बैलून उड़ने से पहले ही फट गया नहीं तो एक बड़े हादसे को अंजाम मिल सकता था  फिलहाल, सभी श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है।एक प्राइवेट एजेंसी के द्वारा सेक्टर 20 में हॉट एयर बैलून की व्यवस्था की गई है।

सेक्टर 20 के मार्ग के पास हुआ हादसा

हम आपको बता दे की  यह हादसा सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास हुआ। जहां पर बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान तेज धूप के चलते हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून अचानक ही फट गया था।यह हादसा उस वक्त हुआ जब बैलून जमीन से कुछ ही दूरी पर उड़ रहा था।और थोड़ी ही देर बाद बह तेज धमाके के साथ बैलून फट गया।यह है की जायदा ऊंचाई पर हादसा होने से अधिक भक्तों को नुकसान हो सकता था।

यह भी पढ़ें:-Mp Dimand News : पन्ना के बाद मध्य प्रदेश के दो शहर उगलेंगे हीरे 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को डायमंड ब्लॉक घोषित

उस बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु आग से झुलझ गए।इस  घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के द्वारा  मेला क्षेत्र में बने उप केंद्रीय चिकित्सालय में एडमिट किया गया। प्राथमिक जांच के बाद सभी घायलों को  रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। अब उनका इलाज बही चल रहा है।और एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान

एयर बैलून उड़ने से पहले ही फट गया था नही तो अगर ये हादसा ऊंचाई पर होता तो शायद जायदा लोग घायल हो सकते थे हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान अमन 13 साल के, निखिल 16 साल के ,प्रदीप 27 साल के, ललित 32 साल के, शुभम 25 साल के और मयंक 50 साल के है। ललित और शुभम मध्यप्रदेश के ही निवासी है।जबकि प्रदीप, निखिल और अमन उत्तराखंड के रहने वाले है। वहीं 50 वर्षीय मयंक प्रयागराज का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:Aaj ka Mausam : एमपी के दो दर्जन से अधिक जिलों में तापमान में आई गिरावट,जानिए वर्तमान में आपके शहर में क्या है तापमान

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *