Trending

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायज़ा

vote counting preparations जिले की चारों विधानसभाओं 118- गोटेगांव, 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा के स्ट्रांग रूम की सीसीटीव्ही निगरानी 24 घण्टे की जा रही है।

नरसिंहपुर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने कृषि उपज मण्डी नरसिंहपुर में बनाये गये विधानसभावार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण मंगलवार को किया। उन्होंने यहां 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का अवलोकन कर जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने उन्हें अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं 118- गोटेगांव, 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा के स्ट्रांग रूम की सीसीटीव्ही निगरानी 24 घण्टे की जा रही है। इसकी एक स्क्रीन राजनैतिक पार्टियों के पण्डाल में लगाई गई है, जहां से वे इसकी अपडेट देख सकते हैं।

छात्रों को हर महीने 500 से ₹1500 की छात्रवृत्ति पढ़ो पढ़ाओ योजना शुरू करने का वादा

इसके अलावा श्रीमती पटले ने मतगणना के लिए लाई जाने वाली ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों के मार्ग की वैरिकेडिंग उसकी रिकॉर्डिंग करने की जानकारी भी दी। उन्होंने इस दौरान विधानसभाओं में लगाई जाने वाली मतगणना टेबिल, गणना चक्रों की संख्या,माइक्रो आब्जर्वर, गणना सहायक आदि को भी बताया।श्री राजेश कौल ने यहां स्ट्रांग रूम पंजी का भी अवलोकन किया और यहां की सुरक्षा व्यवस्था से वे संतुष्ट नजर आये।

vote counting preparations

गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 में संसदीय क्षेत्र के मतदान में उपयोग की गई ईवीएम मशीन मतदान पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखी गई हैं। (vote counting preparations) इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर श्री शुभम कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button