मध्य प्रदेश सरकार की कैग रिपोर्ट से खुली पोल,कमलनाथ के तीखे प्रहार से कांपी मोहन सरकार
वित्त वर्ष 2022-23 में ही कर्ज ली गई यह (MP Kamal Nath News)रकम का 37 प्रतिशत हिस्सा पुराना बकाया और कर्ज चुकाने में किया गया है।
MP Kamal Nath News:आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की मध्य प्रदेश मे भले ही योजनाए चल रही है लेकिन उसके पीछे का सच आपको यहा मिलेगा सरकार लगातार से योजनाए को चलाने और कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए कर्ज लेते जा रही है जिसपर पूर्व सीएम कमलनाथ ने डॉ. मोहन यादव सरकार पर हमला करते हुए जनता को बताया गया की यह बीजेपी के इस राज्य को कर्ज (MP Kamal Nath News)के दलदल में डुबा दिया है।
यह भी पढिए…..MP NEWS:मध्य प्रदेश में मचा बवाल! एमपी के मदरसो पर टंगा ताला,देखे पूरी खबर
जी हा जिसमे कमलनाथ ने यह कहा कि कैग ने भी अपनी रिपोर्ट में कर्ज के हालात पर चिंता को जताई है। और इसमे कैग की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार को पुराने ऋण चुकाने के लिए अब नया ऋण ले रही है। जी हा और उसमे बीते पांच साल में कर्ज ली गई रकम का 32.63 प्रतिशत हिस्सा पुराने कर्ज (MP Kamal Nath News)को चुकाने में ही खर्च किया गया है।
यह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज के इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए यह कहा, ” मध्य प्रदेश को कर्ज़ के दलदल में इस तरह से डुबा दिया गया है कि वह CAG की रिपोर्ट में भी कर्ज़ के हालात पर चिंता को बढ़ने लगी है। जी हा यह हालत इतने बत्तर हो गए कि कर्ज़ को चुकाने के लिए भी अब सरकार कर्ज़ (MP Kamal Nath News)लिया जा रहा है।
जी हा यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर प्रदेश को दिवालियापन की तरफ धकेला जा रहा है। जी हा और यह प्रदेश में अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के बजाए एमपी सरकार लगातार से कर्ज़ लेकर काम चलाया जा रहा है.”
यह भी पढिए…..अब महिलाओं को मिलेंगे 1500 रूपये हर महीने जानिये क्या हें योजना कैसे करें आवेदन
सरकार का ध्यान अर्थव्यवस्था पर नहीं – कमलनाथ
आपको यह जनकारी के लिए बता देते है की इसमे पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे यह भी कहा, ” यदि मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को तेज कर रोज़गार के नए अवसर को सृजित करे और यह मौजूदा कृषि एवं अन्य व्यवसाय का आधुनिकीकरण करे तो यह प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत ही (MP Kamal Nath News)बेहतर हो सकती है।
लेकिन इसमे तो दुर्भाग्य की बात है कि यह बीजेपी की सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार की बात तो दूर यह राज्य सरकार का ध्यान अर्थव्यवस्था पर है ही नहीं.”
कैग की रिपोर्ट से हुआ है यह खुलासा
यह मध्य प्रदेश के विधानसभा में ही शुक्रवार को कैग की रिपोर्ट को पेश किया गया था, जिसमें यह कहा गया है कि यह कर्ज लिए गए फंड का यूज पूंजी निर्माण और विकास संबंधी कार्यों में किया (MP Kamal Nath News)जाना चाहिए। जी हा और इसमे उधार ली गई रकम का उपयोग बकाया चुकाने में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।
जी हा इस कैग की रिपोर्ट से यह भी खुलासा(MP Kamal Nath News) हुआ कि वित्त वर्ष 2022-23 में ही कर्ज ली गई यह रकम का 37 प्रतिशत हिस्सा पुराना बकाया और कर्ज चुकाने में किया गया है।
यह भी पढिए…..1 जुलाई से हो गए ये 5 बड़े बदलाव आपको जानना अनिवार्य है