अब मध्य प्रदेश सरकार किसानो को देग फ्री बीज जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ
मध्य प्रदेश की छोटे और सीमांत किसानों को अनुदान पर मिलेगा बीजों (Beej Anudaan Yojana) पर यहां करें संपर्क
Beej Anudaan Yojana: अभी वर्तमान में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों को इसलिए प्रोत्साहित कर रही है जिससे कि किसानों को अपनी फसलों में अधिक से अधिक पैदावार मिल सके और इसी के साथ ही राज्य सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं जिससे कि इन योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त हो सके और किसान और आगे बढ़ सकें
बीज अनुदान योजना (Beej Anudaan Yojana)
इसी उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बीज अनुदान योजना (Beej Anudaan Yojana) मध्य प्रदेश 2024 चलाई जा रही है और इस योजना के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को कृषि विभाग के द्वारा बीज दिए जा रहे हैं
यदि आप भी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से बीज के मिनिकिड्स लेना चाहते हैं तो तो आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि आप भी अनुदान के लिए यहां पर संपर्क कर सकते हैं
बीज के फ्री मिनिकिड्स मिलेंगे
जैसा कि खरीफ की फसल की बुनाई का समय आ चुका है और किसान खरीफ की फसल की तैयारी कर रहे हैं तो खरीफ की फसल की तैयारी के लिए किसानों को सरकार की ओर से एक बहुत अच्छी खबर प्राप्त हुई है कि अब किसानों कोबीज उच्च गुणवत्ता युक्त छोटे बैग कृषि विभाग के द्वारा दिए जाएंगे
इसके साथ ही किसानों को बीज (Beej Anudaan Yojana) भी प्राप्त होंगे और सरकार के द्वारा इस प्रकार की फसलों के लिए अनुदान की दरों को तय कर दिया है और इसी के साथ राज्य सरकार भी प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर रहे हैं और वही किसानों को सोयाबीन के साथ-साथ खरीफ की कई अन्य फसलों के बीज भी खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा
सोयाबीन बीज (Free Soyabeen Beej Yojana) के फ्री पाने के लिए दस्तावेज
यदि आप भी एक किसान हैं और आप भी बीज छोटे बैग लेना चाहते हैं तो आपको कृषि विभाग की कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना अनिवार्य होगा और राज्य के किसानों को बीज के बैग के लिए अपने साथ में अपनी जमीन खसरा b1 पावती आधार कार्ड लेकर ग्राम सेवक के पास जाना होगा और वहां पर उन किसानों को बीज प्राप्त हो जाएगा
बीज के लिए यहां करें संपर्क
Beej Anudaan Yojana जैसे कि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार छोटे और सीमांत किसानों को सोयाबीन के बीज के छोटे-छोटे बैग प्रदान कर रही है और यह है मिनी किड्स 8,8 किलो के जो छोटे और सीमांत किसानों को कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा दिए जा रहे हैं
और किसान भाई यह बीज के छोटे बैग लेने के लिए कृषि विभाग (Agriculture Department) के स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं और कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि हर एक जिला स्तर की तहसील स्तर पर सोयाबीन के बीज के छोटे बैग भेज दिए जाएंगे और तहसील स्तर के सभी ग्राम स्तर पर ग्राम सेवक के माध्यम से बीज के बीज के यह बैग किसानों को दिए जाएंगे
बीज खरीदने पर मिलेगा अनुदान
प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को प्रमाणित बीज 2000 अनुदान के साथ प्राप्त होंगे और सरकार ने के प्रमाणित बीज की दर 10,100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है और बीज की यह प्रमाणित बीज किसानों को 8100 प्रति क्विंटल की दर पर प्राप्त होगा और इसे ₹2000 की छूट के साथ किसानों को दिया जाएगा
यदि जिन भी किसान भाइयों को यह बीज प्राप्त करना है तो इसके लिए उन किसान भाइयों को अपनी तहसील स्तर पर ग्राम सेवक किया कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों के पास जाना होगा और संपर्क करना होगा
यह भी पढ़ लो ……NHAI महाप्रबंधक को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते सीबीआई (CBI) ने पकड़ा
वहीं कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि किसानों को जो भी बीज दिया जाएगा उस बीज को ऋण पुस्तिका अर्थात जमीन की पावती में भर दिया जाएगा और बीजा संस्थाएं अधिकतम 30% बीज नगद में दे सकती हैं और किसानों को बीज वितरण करने पर ही अनुदान की पात्रता प्राप्त होगी
यह सुविधा भी मिलेगी (Beej Anudaan Yojana)
सरकार द्वारा प्रमाणित जो भी संस्थान से किसान जो बीज खरीदेंगे और जब उसे बीज को बोया जाएगा और उस से जो भी फसल की पैदावार होगी उस फसल को सरकार सरकारी कीमत पर खरीदेगी और सरकार द्वारा इस खरीदी के लिए अभी से ही तय कर दिया गया है
यह भी पढ़ लो ……मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठेक किसान,आम आदमी सहित बेरोजगारों के हित हुए कई फैसले जानिये
सरकार किसानों से सोयाबीन का बीज 7500 और तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलका युक्त 5600,सुगंधित धान 2600 , मोती धान 2000 , पतलीधान 2500, मक्का 2000 , हाइब्रिड मक्का 9000 , ज्वार 2500, कोदो 2500 , मूंग 7300 ,उड़द 6450 और अरहर का प्रति क्विंटल प्रमाणित बीज 6400 प्रति क्विंटल की दर से खरी देगी
बीज एवं उस पर मिलने वाला अनुदान (Beej Anudaan Yojana)
- सोयाबीन =8,100 =2,000
- तिल =8,800 =4,000
- रामतिल =6,600 =4,000
- मूंगफल्ली =4,200 =4,000
- धान सुगंधित =4,100 =1,000
- मोटी धान =2,500 =2,000
- पतली धान =3,000 =2,000
- मक्का =1,600 =3,000
- मक्का हाइब्रिड =8,700 =3,000
- ज्वार =2,800 =3,000
- कोदो =2,500 =3,000
- कुटकी =4,500 =5,000
- मूंग =5,400 =5,000
- उड़द =4,500 =5,000
- अरहर =4,500 = 5,000 रू क्विंटल रहा
किसानों के खाते में जमा होगी सब्सिडी
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह बताया गया है कि बीज अनुदान की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी और किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ लो ……प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची 2024 जारी ऐसे चेक करे अपना नाम