एक साथ 29 शिक्षकों की सेवा समाप्ति, बजह जानकर चौक जायेगे आप


यह (MP karmchari news)डिंडोरी में 29 शिक्षकों की सेवा समाप्ति की तैयारी को भी शुरू कर दिया गया है.
MP News: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए अपने यह बजट का 10% से ज्यादा खर्च कर रही है और उसके बावजूद में यह शिक्षा का लेवल लगातार (MP karmchari news)से गिरता जा रहा है।
जी हां और यह साल 2024 में माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल के द्वारा यह जारी किए गए यह हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद में पूरे मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की (MP karmchari news)समीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़िए……मध्य प्रदेश में 11000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, अन्य भर्तियों पर घोषणा… देखे पूरी खबर
जी हां और उसमे छिंदवाड़ा में 50-20 फार्मूले पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है तो यह डिंडोरी में 29 शिक्षकों की सेवा समाप्ति की तैयारी को भी शुरू कर दिया गया है.
ट्राइबल डिपार्टमेंट अयोग्य शिक्षकों की जानकारी में जुटा
यह जानकारी के अनुसार आपको बता देते है की यह डिंडोरी जिला के अंतर्गत में इस कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेहंदवानी के द्वारा ऐसे 29 शिक्षकों की जानकारी भी दे दी गई है। जी हां और उसमे (MP karmchari news)से 12 शिक्षक ऐसे हैं जो की शराब के नशे में स्कूल आते हैं।
यह भी पढ़िए…….MP में नई Metro Rail Bharti इन पदों पर होंगा चयन, देखे पूरी खबर
जी हां और यह पांच शिक्षकों की दो पत्नियों हैं। और इसमें 9 शिक्षक लंबे समय से अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित भी चल रहे हैं। जी हां और इस आंकड़े डिंडोरी जिले के मात्र एक विकासखंड के हैं।जिसमे ट्राइबल (MP karmchari news)डिपार्टमेंट के द्वारा सभी स्कूलों से जानकारी को भी मांगी गई है।
नेतागिरी करने वाले शिक्षकों का क्या इलाज करें
आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह मध्य प्रदेश की सरकार में अब यह बात पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है कि जो भी शिक्षक डॉक्यूमेंट में स्कूल में उपस्थित होते हैं लेकिन यह कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ाते नहीं है बल्कि यह नेतागिरी करते हैं। जी हां अब उनका क्या इलाज (MP karmchari news)किया जाए।

और यह किस प्रकार के शिक्षक सरकार के लिए अब यह सरदर्द बन गए हैं। जो की ग्राम पंचायत के चुनाव से लेकर के विधानसभा चुनाव तक को प्रभावित करते हैं। ना तो यह खुद काम करते हैं और ना ही यह दूसरे(MP karmchari news) शिक्षकों को काम करने देते हैं।
यह भी पढ़िए……अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए नए दिशा निर्देश,अभी जारी हुई नई गाइडलाइन