MP के 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी जानिये आपके जिले का Mousam
ग्वालियर ,शिवपुरी ,पन्ना भिंड, सतना ,और रीवा के पास भी सक्रिय है और इन सभी जिलों में आने वाले दिनों में हैवी रेनफॉल का अलर्ट जारी (MP Mousam update) किया गया है
Mp News:मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटे में किन क्षेत्रों में तेज़ बारिश देखी गई है वही मौसम विभाग ने बताया है कि बेस्ट मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हुई है सबसे ज्यादा बारिश भिंड और सिवनी में देखी गई है और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश हुई है और प्रदेश में गुरुवार के दिन तापमान भी बढ़ा रहा और सबसे अधिक तापमान निवाड़ी और छतरपुर में देखा गया है ।
आने वाले दिनों में हैवी रेनफॉल का अलर्ट ( (MP Mousam update) )
वही मानसून ट्राउट अब मध्य भारत के ऊपरी हिस्से में पहुंच चुका है वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर ,शिवपुरी ,पन्ना भिंड, सतना ,और रीवा के पास भी सक्रिय है और इन सभी जिलों में आने वाले दिनों में हैवी रेनफॉल का अलर्ट जारी किया गया है और इसके साथ ही दक्षिण में नर्मदापुरम,बैतूल, छिंदवाड़ा ,सिवनी ,और बालाघाट में भी तेज बारिश होने की संभावना बताई गई है ।
वहीं शुक्रवार को ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ सतना ,रीवा ,मऊगंज ,मैहर सीधी, सिंगरौली में भी तेज बारिश होने की संभावना है और अधिकांश जिलों में शुक्रवार के दिन से ही हेवी रेनफॉल और थंडर स्टर्म होने की संभावना है इसलिए लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है ।
इन जिलों हो रही बारिश (MP weather update )
मौसम (Mousam) की जानकारी देते हुए वरिष्ठ के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह जी ने यह बताया है कि बैतूल उत्तरी छिंदवाड़ा अशोकनगर और दक्षिणी शिवपुरी में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है ।
यह भी पढिये……….इन 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार देने जा रही हें बड़ा तोहफा जानिये
उसके अलावा श्योपुर ,उत्तरी गुना ,पूर्वी शिवपुरी ,दक्षिणी छिंदवाड़ा ,उत्तरी सागर ,टीकमगढ़ उत्तरी सिवनी और हरदा में बिजली चमकने के साथ तेज आंधी तूफान चलने की आशंका है वहीं पूर्वी खंडवा, दक्षिणी ग्वालियर ,पन्ना, सतना रीवा ,मऊगंज ,निवाड़ी ,ओरछा, डिंडोरी , मंडला और उत्तरी विदिशा में देख रात तक बारिश होने की संभावना है ।
मध्य प्रदेश का तापमान (MP Mousam update)
मध्य प्रदेश में दिन गुरुवार के दिन अधिकांश जिलों का तापमान 30 डिग्री के पर देखा गया है और सबसे ज्यादा तापमान 39.5 डिग्री पर पहुंच गया था वही निवाड़ी और छतरपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है वहीं न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 28 डिग्री दर्ज किया गया है ।
मध्य प्रदेश के जिलों का तापमान(MP weather update )
खजुराहो में 36.8 डिग्री ,भोपाल में 33.6 डिग्री ,इंदौर में 30.8 डिग्री ,पचमढ़ी में 28.0डिग्री ,खंडवा में 32.1 डिग्री ,रायसेन में 33. 0 डिग्री ,नर्मदा पुरम में 34.9 डिग्री,बैतूल में 32.0 डिग्री,सिवनी में 29.8 डिग्री,धार में 31.6 डिग्री,सीहोर में 34.5 डिग्री, ।
यह भी पढिये……….लाडली बहनों का रक्षाबंधन गिफ्ट तैयार! मिलेगा अब इतना सब, CM ने किया ऐलान
खरगोन में 29.4 डिग्री,ग्वालियर में 36.3 डिग्री,रतलाम में 34.2 डिग्री,शिवपुरी में 35.0 डिग्री,उज्जैन में 33.0 डिग्री,छिंदवाड़ा में 31.7 डिग्री,नौगांव में 36.8 डिग्री,जबलपुर में 34.6 डिग्री,मंडला में 33.2 डिग्री,नीमच में 32.5 डिग्री,सतना में 38.0डिग्री,रीवा में 37.0 डिग्री,सागर में 35.0 डिग्री, ।
टीकमगढ़ में 36.7 डिग्री,सीधी में 37. 0 डिग्री,उमरिया में 33.8 डिग्री,बड़वानी में 34.6 डिग्री,मलाजखंड में 30.8 डिग्री,सिवनी में 34.4 डिग्री,सिंगरौली में 37.5 डिग्री,निवाड़ी में 39.5 डिग्री,छतरपुर में 39.4 डिग्री,राजगढ़ में 33.7 डिग्री,कटनी में 35.8 डिग्री, ।
शहडोल में 34.3 डिग्री,देवास में 34.0 डिग्री,गुना में 35.7 डिग्री,नीमच में 33.7 डिग्री,सजहानपुर में 33.9डिग्री,अनूपपुर में 30.0 डिग्री,आगर मालवा में 34.0 डिग्री,नरसिंहपुर में 32.0 डिग्री ।
यह भी पढिये……….अब दामाद की बल्ले-बल्ले ससुराल की प्रॉपर्टी पर होगा अधिकार! यहा देखे बंटवारे कानून