अब मिलाबटखोरो की खैर नही,40 चलित लैब घूम-घूम कर इकट्ठा करेंगे खाध सैंपल
पहले चरण में संभागीय मुख्यालय वाले 9 जिलों ( Madhya Pradesh News ) के लिए लैब प्राप्त होगी उसके बाद 6 और जिलों में लैब आएगी।
MP News : मध्य प्रदेश को केंद्र से मिलेगी 40 चलित लैब तत्काल मिलेगी रिपोर्ट चलित खाद लैब में केमिस्ट की तैनाती होगी जो साप्ताहिक बाजार मेला आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मिलावटी चीजों की पहचान करने की जानकारी देंगे इससे लोगों में जागरूकता भी फैलेगी और राज्य खाद प्रयोगशाला को सैंपलों का दबाव भी काम होगा।
और खाने पीने की सभी चीजों की शुद्धता जांच के लिए प्रदेश के सभी जिलों में चलित लैब की व्यवस्था की जाएगी अभी सिर्फ 15 जिलों में यह लैब की स्थापना हो रही है बाकी के अन्य 40 जिलों के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से लैब मिलने वाली है।
जगह जगह घूम-घूम कर लेगी सैंपल
एक इस प्रकार का लैब होगा ( Madhya Pradesh News ) जो पूरे जिले में घूम-घूम कर सैंपल लगा और यह रहभासी क्षेत्र में भी पहुंचाई जाएगी जहां पर लोग देखरेख के लिए खान-पान की चीजों की जांच कर सकेंगे इस लैब के माध्यम से सिर्फ निगरानी सैंपलों की जांच ही की जा सकेगी
यह भी पढिये……….लाडली बहनों का रक्षाबंधन गिफ्ट तैयार! मिलेगा अब इतना सब, CM ने किया ऐलान
अर्थात जांच की रिपोर्ट अमानक आने पर कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की जा सकेगी और जांच की रिपोर्ट तुरंत ही प्राप्त हो जाएगी। खाद और औषधि प्रशासन (fertilizer and drug administration) के अधिकारियों ने यह बताया है कि इस साल प्रदेश के लिए 40 चलित के लिए ( FSSAI) को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर प्राधिकरण ने सहमति भी दे दी है ।
सभी 55 जिलों में चलित लैब को शुरू किया जाएगा
इसके साथ ही प्रदेश के सभी 55 जिलों में चलित लैब को शुरू किया जाएगा और जिले में लैब के भ्रमण को पूरा 1 महीने का कार्यक्रम तय किया गया है कब और कहां जाएगी तो बता दें कि पहले चरण में संभागीय मुख्यालय वाले 9 जिलों के लिए लैब प्राप्त होगी उसके बाद 6 और जिलों में लैब आएगी।
चलित खाद लैब से यह होगा पक्ष
- लेब में केमिस्ट को तैनात किया जाएगा वह साप्ताहिक बाजार मेला आदि में पहुंचकर मिलावटी चीजों की पहचान कर आएगी
- दूध में पानी या डिटर्जेंट की मिलावट का भी पता लगा सकेगी
- और बार-बार प्रयोग होने वाला तेल की गुणवत्ता का भी लैब के द्वारा पता किया जाएगा
- राज्य खाद प्रयोगशाला में सैंपलों का दबाव कम होगा
- ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों की आसानी से जांच हो सकेगी
यह भी पढिये……….इन 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार देने जा रही हें बड़ा तोहफा जानिये