इन 5 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाब 11 अगस्त 2024 से लागू होगा नया टाइम टेबल
गोंदिया एक्सप्रेस,दयोदय एक्सप्रेस,श्रीधाम एक्सप्रेस,संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जानिये नया टाइम (Railway News) टेबल बदला
Railway New Time Table:रेल प्रशासन के द्वारा परिचालनीय आवश्यकताओं और यात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से शुरू होने वाली निम्नलिखित यात्री गाड़ियों के समय में आंशिक संसाधन किया गया है निम्न संशोधन के अतिरिक्त इन रेलगाड़िया की समय सारणी यथावत रहेगी संशोधित समय सारणी का विवरण निम्नलिखित है
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
(Jabalpur-Hazrat Nizamuddin MP Sampark Kranti Express New Time Table)
गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर हजरत निजामुद्दीन मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस संख्या 11 अगस्त 2024 से जबलपुर स्टेशन से पहले रवाना होने का समय 19:30 बजे के स्थान पर अब 19:20 बजे रवाना होकर
यह भी पढिये……….इन 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार देने जा रही हें बड़ा तोहफा जानिये
कटनी मुड़वारा पहले पहुंचने का समय 20:35 बजे की जगह अब पहुंचने का समय 20 : 25 बजे दमोह पहले पहुंचने का समय 22:05 बजे की जगह अब 23:10 बजे की जगह आप पहुंचने का समय 23:00 बजे रहेगा
जबलपुर – अजमेर दयोदय एक्सप्रेस – 12181
(Jabalpur – Ajmer Dayodaya Express – 12181 New Time Table)
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (Jabalpur – Ajmer Dayodaya Express – 12181 New Time Table) दिनांक 11 अगस्त 2024 से जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुंचने का समय 20:50 बजे की जगह आप 20:35 बजे रवाना होकर
सिहोरा रोड पहले पहुंचने का समय 21:18 बजे की जगह आप पहुंचने का समय 21:03 बजे कटनी से मुड़वारा पहले पहुंचने का समय 22:10 बजे की जगह आप पहुंचने का समय 12:50 बजे दमोह पहले पहुंचने का समय 23:30 बजे की जगह अब पहुंचने का समय 23:15 अगले दिन सागर पहले पहुंचने का समय मध्य रात्रि 00 :15 बजे और मालखेड़ी स्टेशन पर पहले पहुंचने का समय 1:28 बजे की जगह आप 1:18 बजे पहुंचेगी
जबलपुर – हज़रत निज़ामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस – 12192
(Jabalpur – Hazrat Nizamuddin Shridham Express – 12192 New Time Table)
गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस दिनांक 11 अगस्त 2024 से जबलपुर स्टेशन पर पहले रवाना होने का समय 17:45 की जगह अब 17:30 बजे रवाना होकर मदन महल पहले पहुंचने का समय 17:53 बजे की जगह अब पहुंचने का समय 17:38 बजे श्रीधाम पहले पहुंचने का समय 18:23 बजे की जगह
यह भी पढिये……….लाडली बहनों का रक्षाबंधन गिफ्ट तैयार! मिलेगा अब इतना सब, CM ने किया ऐलान
अब पहुंचने का समय 18:00 नरसिंहपुर पहले पहुंचने का समय 18:53 बजे की जगह अब पहुंचने का समय 18:38 करेली पहले पहुंचने का समय 19:08 बजे की जगह अब पहुंचने का समय 18:53 बजे गाडरवारा पहले पहुंचने का समय 19:28 की जगह आप पहुंचने का समय 19:13 बजे पिपरिया पहले पहुंचने का समय 19:53 बजे सुहागपुर पहले पहुंचने का समय 20:00 की जगह अब पहुंचने का समय 20:08 बजे रहेगा
जबलपुर – संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 20827
(Jabalpur – Santragachi Humsafar Express 20827 New Time Table)
गाड़ी संख्या 20 827 जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 15 अगस्त 2024 से जबलपुर स्टेशन पर पहले रवाना होने का समय 20:35 बजे की जगह अब 20:00 रवाना होकर कटनी साउथ पहले पहुंचने का समय 21:35 बजे की जगह आप पहुंचने का समय 21:20 बजे होगा
बरौली – गोंदिया एक्सप्रेस 15231 New Time Table
(Barauli – Gondia Express 15231 New Time Table)
गाड़ी संख्या 15231 बरौली गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 11 अगस्त 2024 से बरौली स्टेशन से रवाना होकर पतली पहने पहुंचने का समय 6:35 की जगह आप पहुंचने का समय 6:15 रहेगा
यह भी पढिये………किसानों को समर्थन मूल्य पर मिला 1000 करोड़ का बोनस, देखे पूरी खबर
यात्रियों से अनुरोध है कि वह असुविधा से बचने के लिए रेलवे के द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ से सेवा NTES रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा को शुरू करें