PM Kisan : रक्षाबंधन पर किसानों की लगी लॉटरी! जारी हो रही18वीं किस्त! देखे बहुत कुछ है खास?
फायदा उन किसानों(PM Kisan) को मिलेगा जिसने ईकेवायसी, भूमि सत्यापन और बैंक खाता आधार से लिंक किया है।
PM KISAN 2024 : आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह केन्द्र सरकार के द्वारा अलग अलग सभी वर्गों के लिए यह अलग अलग से योजनाएं को भी चलाई जाती है। जी हा और उसके खास मे यह करके अब यह देश के किसानों के लिए भी बहुत से योजना है, जी हा और उनसे किसानों को (PM Kisan)आर्थिक फायदा मिलता है जी हा और उसमे से एक जो की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
यह भी पढिए…..Mausam:मध्य प्रदेश में 48 घंटे में होगी तेज बारिश 5 संभागों में मौसम विभाग का चेतावनी
जी हा यह स्कीम आज के समय मे किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है जी हा और यह फरवरी 2019 से शुरू की गई यह स्कीम मे हर 4 महीने में 3 समान किस्तों में 2000-2000 रुपए दिए जाते है, जी हा इस प्रकार से यह सालाना 6,000/- रुपये का वित्तीय सहायता रकम किसानों को DBT के द्वारा (PM Kisan)दी जाती है।
जानिए कब जारी हो सकती है 18वीं किस्त?
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह पीएम किसान योजना के की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह स्कीम की पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच ,और उसकी दूसरी किस्त को अगस्त से नवंबर के बीच और इसकी तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी (PM Kisan)की जाती है।
जी हा और यह18 जून को पीएम मोदी ने 17वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को भी 9.3 करोड़ किसानों के अकाउंट में जारी की जाएगी और अब इसकी अगली किस्त को 4 महीने के बाद मे यह अक्टूबर नंवबर में जारी होने की उम्मीद है। लेकिन यह तारीख को लेकर के अबतक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
यह भी पढिए……..मिठाई बाटने लगे सरकारी कर्मचारी! जुलाई मे इतना मिलेगा महगाई भत्ता, आदेश जारी
जिसमे आपको बता देते है की उसका फायदा सिर्फ उन ही किसानों को ही मिलेगा जिसने ईकेवायसी, भूमि सत्यापन और बैंक खाता आधार से लिंक कराने का कार्य पूरा कर(PM Kisan) लिया है।
तुरंत करे यह 3 काम, वरना नहीं मिलेगा पैसा
- आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की इसमे आपको अगली किस्त का फायदा अब सिर्फ उन किसानों को मिलेगा जिसने eKYC के साथ मे यह बैंक अकाउंट के आधार से लिंक और भूमि सत्यापन भी करवा लिया है।
- जी हा यह कोई भी किसान का तय समय तक के यह eKCY को नहीं करवाएंगे तो उनकी किस्त भी अटक सकती है, जी हा और ये योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को eKYC को करवाना अनिवार्य है नहीं तो यह किस्त से वंचित रह जाएंगे।
- इतना ही नहीं बल्कि यह eKYC के अलावा भी भू-सत्यापन और आधार कार्ड को बैंक खाते लिंक करवाएं
- उसके बाद मे यह नजदीकी कृषि विभाग पर जाकर के यह भूमि सत्यापन कर दस्तावेज के साथ मे फॉर्म को भी जमा करवा सकते है
- यदि आपने पीएम किसान योजना में आवेदन किया है और किसी वजह से आपके फॉर्म में कोई गलती है जैसे- जेंडर, नाम, पता हो गया है तो आपका आवेदन(PM Kisan) रद्द हो सकता है।
घर बैठे eKCY ऐसे करें
- यदि आप अपने घर पर बैठकर ई केवाईसी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक प्रधानमंत्री किसान योजना वेबसाइट ( https://pmkisan.giv.in) पर जाना होगा
- फिर उसके बाद आपको किसान कॉर्नर अनुभाग पर जाना होगा और ई- केवाईसी के ऑप्शन का चुनाव करना होगा
- फिर इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर को भी भरना होगा
- फिर उसके बाद सत्यापन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
- अब आपको ई केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने के लिए इस ओटीपी नंबर को भरना होगा
लिस्ट में कैसे करें चेक अपना नाम
- यदि आप इस योजना की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान की आधिकारिक वेबसाइट https: pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा
- फिर इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री की शान का पोर्टल दिखाई देगा और यहां पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का चुनाव करना होगा
- फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और इस मैसेज में ऊपर की तरफ know your Registration number का चुनाव करना होगा
- सर इसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अब आपको इस ओटीपी को भरना होगा फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा
- अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर गेट डाटा का चुनाव करना होगा फिर आपके सामने प्रधानमंत्री किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी ।
यह भी पढिए………मध्यप्रदेश के इन जिलो के कलेक्टर एसपी बदले जाएंगे