MP के लोग हो जाओ सावधान यहां घूम रहे जालसाज
Mp Big News:बदमाश ने इंदौर में किराए से ली स्कार्पियो GPS निकाल कर रीवा में कर रहा था सौदेबाजी पुलिस ने दबोचा
एमपी में इन दिनो जालसाजो का जाल फैला हुआ है यहां पर कदम कदम में धोखेबाज घूम रहें है. ये जाल साज किसी को भी अपनें चंगुल में फसा चंद मिनट में ही उन्हें लाखो का चूना लगा देते है और जिसके बाद लोगो के पास सिर्फ हाथ मलने के आलावा और कोइ चारा नहीं बचता ऐसा ही एक मामला सामने आया है
इन्दौर का जिसमे रीवा स्थित मऊगंज के रहने एक बदमाश ने इन्दौर में फर्जी दस्तावेज के जरिए एक स्कार्पियो वाहन बुक की और रास्ते में लाकर उसका GPS सिस्टम निकल लिया. स्कॉर्पियो वाहन को चोरी करके वह रीवा उसकी सौदेबाजी करने लगा. बदमाश अपने मनसूबे में कामयाब होता इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया
इंदौर से किराए पर ली कार और कर ली चोरी (MP News)
दरअसल बीते दिनो महानगर इन्दौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के एम आर 9 में स्थित एक बदमाश ने ट्रैवल ऐजेंसी से स्कार्पियो गाडी को किराए पर लिया की बदमाश ने ट्रैवल ऐजेंसी वाले को खुद के फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी अधार कार्ड दिखाए और गाडी को किराए पर लेकर वहां से निकल गया कुछ दूर जानें के बाद बदमाश ने वाहन में लगे GPS ट्रैकिंग डिवाइस को निकल कर फेंक दिया. इसके बाद बदमाश ने स्कार्पियो चोरी की और उसे रीवा ले आया.
सौदेबाजी करते पुलिस ने ने दबोचा (MP News)
बदमाश स्कार्पियो वाहन को रीवा लेकर आया उसका हुलिया बदलकर उसे बेचने की योजना बनाने लगा. बीते दिन शहर के समान थाना क्षेत्र में V2 मॉल के पीछे बदमाश इंदौर से चोरी की गई स्कार्पियो वाहन की सौदेबाजी कर ही रहा थी
अचानक वहां पर पुलिस की टीम जा पहुंची और उसे दबोच लिया पुलिस बदमाश को पकड़ कर उसे थाने ले गई पूछताछ में उसने स्कार्पियो वाहन को चोरी करना कबूल लिया बदमाश के निशानदेही में पुलिस की टीम ने चोरी की गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली
स्कार्पियो में लगा GPS तोड़ा (MP News)
मामले पर रीवा पहुचे स्कार्पियो वाहन के मालिक रीवा पहुंचे उन्होनें बताया की बीते 2 मई को इन्दौर एम आर 9 विजय नगर थाना क्षेत्र से अमन पटेल नाम के सख्स ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी अधार कार्ड दिखाकर स्कार्पियो गाड़ी को 2 दिनो के लिए किराए पर लिया था. वाहन ले जाने के 1 घंटे बाद बदमाश ने रास्ते में GPS सिस्टम को कट कर दिया
जिसकी लास्ट लोकेशन पंच तारा ट्रेस हुई थी 2 तारीख की शाम को ही बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर भोपाल से चालान कट कर आया था जानकारी मिली की एस आइ आनंद कुमार पांडे ने बदमाश का चालान काटा था जिसके बाद 500 रुपए भर कर वह वहां से चला गया इसके बाद आज गाड़ी को सामान थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है
पुलिस ने वाहन जप्त कर आरोपी से पुछताछ जारी (MP News)
मामले पर समान थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुइ थी की मऊगंज जिले का निवासी अमन पटेल के पास एक स्कार्पियो वाहन है और जो बकी चोरी की है अमन पटेल उस गाड़ी की सौदेबाजी करने की नियत से V2 मॉल के पिछे खड़ा हुआ है
छात्रों को हर महीने 500 से ₹1500 की छात्रवृत्ति पढ़ो पढ़ाओ योजना शुरू करने का वादा
थाना प्रभारी ने बताया की सूचना मिलते ही वह खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अमन पटेल को पकड़ लिया. उससे पुछताछ करने पर पता चला की जो स्कार्पियो वाहन उसके पास है उसके कोई दस्तावेज उसके पास नही है
उस गाड़ी को उसने इन्दौर से किराए पर लिया था बदमाश ने बताया की उसने गाड़ी इन्दौर से बुक की थी. उसने इन्दौर के एक व्यक्ती से गाड़ी किराए पर ली थी. गाड़ी जप्त कर आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है