मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जमकर बरसेंगे बादल जानिये आज का मौसम कैसा है
नरसिंहपुर , मंडला,सागर ,सतना टीकमगढ़ ,और बालाघाट जिले में तेज बारिश हो चुकी है पचमढ़ी में दिन भर में सबसे ज्यादा बारिश 90 मिली मीटर (Aaj ka mausam kaisa hai) का रिकॉर्ड बना हुआ है।
Mansoon:मध्य प्रदेश से मानसून की एक ट्रक लाइन गुजर रही है मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बारिश होगी और तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं भोपाल इंदौर के साथ-साथ कई शहरों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी हो गया है गुरुवार को बहुत सारे जिलों में बारिश हो चुकी हैं और यह वह जिला है जहां पर बहुत तेज बारिश हो चुकी है ।
जैसे (Aaj ka mausam kaisa hai) सिवनी ,बैतूल ,भोपाल ,ग्वालियर ,धार ,इंदौर ,खंडवा पचमढ़ी ,छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर , मंडला,सागर ,सतना टीकमगढ़ ,और बालाघाट जिले में तेज बारिश हो चुकी है पचमढ़ी में दिन भर में सबसे ज्यादा बारिश 90 मिली मीटर का रिकॉर्ड बना हुआ है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अभी इस समय मध्य प्रदेश में एक मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है वहीं चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और कम दबाव का क्षेत्र भी सक्रिय है
जिसके कारण प्रदेश में आंधी और बारिश का मजबूत तंत्र सक्रिय हो गया है और (Aaj ka mausam kaisa hai) बारिश होने के कारण नर्मदा नदियों में उफान आ गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत रूप से 10.6 इंच तक की बारिश हो चुकी है
यह भी पढिए……..मिठाई बाटने लगे सरकारी कर्मचारी! जुलाई मे इतना मिलेगा महगाई भत्ता, आदेश जारी
आपको बता दे की अभी तक पचमढ़ी में सबसे ज्यादा बारिश 90 मिलीमीटर हो चुकी है वहीं बैतूल में 2 धार में 0.4 खंडवा में 18 छिंदवाड़ा में दो मंडल में साथ नरसिंहपुर में 1 सतना में 16.1 टीकमगढ़ में 3 और बालाघाट जिले के मालाकंद मलाजखंड में 4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश के जिलों का तापमान (Mansoon In Mp)
जिस प्रकार से भोपाल में बारिश हो रही है उसके कारण भोपाल का बड़ा तालाब का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है वहीं प्रदेश के प्रमुख बांधों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और बुधवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढिए…….मध्यप्रदेश के इन जिलो के कलेक्टर एसपी बदले जाएंगे
निवाड़ी में 37.4, राजगढ़ में 37.3, ग्वालियर में 36.5 ,नरसिंहपुर में 36 ,जबलपुर में 35, भोपाल में 33.4, उज्जैन में 30, और इंदौर में 27.02 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है और प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बैतूल में 26.5 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड बना हुआ है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather update) ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से लेकर तेज बारिश तक होने की चेतावनी जारी की है वहीं बैतूल और आगर मालवा जिलों में कहीं-कहीं इलाकों में तेज बारिश हो सकती है इसके अलावा हरदा ,बुरहानपुर ,खंडवा ,खरगोन बड़वानी ,अलीराजपुर ,झाबुआ ,रतलाम ,उज्जैन ,देवास शाजापुर, छिंदवाड़ा ,बालाघाट और पादुना जिले में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
इसके (Mausam kaisa hai) अलावा भोपाल विदिशा ,रायसेन ,सीहोर ,राजगढ़ नरसिंहपुर ,सिवनी ,मंडला, पन्ना, सागर छतरपुर ,टीकमगढ़, ,नर्मदा पुरम, धार इंदौर मंदसौर, नीमच, गुना ,अशोकपुर, शिवपुरी, ग्वालियर दतिया ,भिंड ,मुरैना ,स्योपुरकला ,सिंगरौली, सीधी ,रीवा मऊगंज, सतना ,अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया ,डिंडोरी कटनी, जबलपुर , निवाड़ी और मैहर जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढिए…..अब इस उम्र मे होगा कर्मचारी का रिटायरमेंट…… उम्र बढ़ने के साथ सैलरी वृद्धि का ऐलान