आवारा पशुओं को हटाने कलेक्टरो को सीएम ने दिए निर्देश हर जिले को मिलेंगे 5 लाख रूपये
कलेक्टरों को निर्देश भी दिए हैं जिसके (Today Bhopal News) चलते सभी विभागीय मंत्रियों ने कलेक्टरों से कहा है ।
Mp News:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अब गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान को दुगना कर दिया है और उनकी क्षमता के अनुसार गोवंश रखना और सड़क पर नजर ना आने के लिए कलेक्टरों को निर्देश भी दिए हैं जिसके चलते सभी विभागीय मंत्रियों ने कलेक्टरों से कहा है ।
कि वह अपने स्टेट और नेशनल हाईवे पर पूरी तरह शक्ति के साथ आवारा पशुओं को हटाया जाए जिसके लिए ₹500000 प्रत्येक जिले को देना तय किया गया है इसके साथ-साथ अब पशु कल्याण समिति की मदद से इस अभियान को अंजाम दिया जाएगा ।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 1289 गौशालाएं हैं जो कम गौशाला योजना के तहत संचालित होती हैं और इनमें लगभग 1 लाख से ज्यादा पशु मौजूद हैं इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश में 627 ऐसी गौशालाएं भी हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही हैं और इनमें लगभग 2 लाख से अधिक पशुओ को रखा गया है ।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (Mp News) के महानगरों में इंदौर, भोपाल ,ग्वालियर, जबलपुर आदि जगहों पर आवारा पशु बेहताशा घूमते हैं जिसके चलते आए दोनों बड़ी घटनाएं होती रहती हैं इसके साथ-साथ स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर भी आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है ।
बाईपास प्राधिकरण के जरिए हाईवे अथॉरिटी ने दोनों तरफ स्टील की जालियां रेलिंग भी लगाई गई हैं ताकि कोई पशु रोड पर नहीं आ सके कुछ जगह पर यह प्रयास किए गए हैं परंतु अधिकांश जगहों पर यह समस्या बनी हुई है जिसके चलते शासन ने यह निर्णय लिया है ।
कलेक्टरों को इस संबंध दिए निर्देश
आपको बता दें (Today Bhopal News) कि राज्य मंत्री पशुपालन और डेयरी विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया है और कहा गया है कि हाईवे से गोवंश हटाने की जिम्मेदारी उनकी है और पशु कल्याण समिति के जरिए इस कार्य को करवाया जाएगा प्रत्येक जिले को पांच-पांच लाख रुपए की राशि दी जा रही है ।
यह भी पढिए……ममता की चाल चली मोहन सरकार! CBI को अब लेनी होंगी इजाजत…नया आदेश जारी
इसके साथ ही कलेक्टरों से कहा गया है कि वह शासन को पत्र लिखकर इस राशि की मांग भी कर सकते हैं और जो पशु हटाए या पकड़े गए हैं उन्हें गौशालाओं को सौंप दिया जाए ताकि इन गोवंशों की देखभाल कर सके
मध्य प्रदेश में है 1289 गौशालाएं
Today Bhopal News आपको बता दे की मध्य प्रदेश में कम गौशाला सेवा योजना के तहत पूरे मध्य प्रदेश में 1289 गौशालाएं संचालित हो रही हैं । और इन गौशालाओं में लगभग डेढ़ लाख से अधिक पशु मौजूद हैं इसके साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं सहित गो भी गौशालाओं का संचालन कर रहे हैं इनकी संख्या लगभग 627 है और इन गौशालाओं में 2 लाख से अधिक पशु आश्रित हैं ।
यह भी पढिए……..31 जुलाई है आखरी तारीख! फटाफट करे आवेदन वरना नहीं मिलेगा मुआवजा
आपको बता दें कि जो पशु सड़कों से पकड़े जाते हैं उनके लिए सरकार द्वारा कोई अलग से बजट नहीं है । जिसके चलते पशुपालन एवं डेयरी विभाग का अमला इन गोवंशों को(Today Bhopal News) पड़कर गौशालाओं में तो लाता है मगर उनके पास कोई बजट नहीं रहता है जिसके चलते थोड़े दिनों बाद पशुओं को पुनः छोड़ दिया जाता है ।
हर जिले को पांच-पांच लाख रुपए की राशि
आपको बता दें कि अब सरकार द्वारा जिले मैं 5-5 लाख की राशि कलेक्टर को दी जा रही है ताकि वह इन आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भेज दें ।
यह भी पढिए…...MP कैबिनेट मे बडे फैसले! कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने दी जानकारी, देखे पूरी खबर