मध्य प्रदेश में 14000 बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी।
मध्य प्रदेश के किन जिलों में कौन सी फैक्ट्री लगने वाली है और (MP Jop Bharti) आपको इससे क्या क्या लाभ हो सकते हैं
MP News : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है Mp में बंपर भर्ती निकलने वाली है और इससे लगभग 14000 बेरोजगारों को यहां नौकरी मिलने वाली हैं । आपको बता दे की मध्य प्रदेश में सबसे बड़े नामी ग्रुप्स अपना उद्योग लगाने जा रहे हैं जिससे यहां पर बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा ।आपको बताना आते हैं कि मध्य प्रदेश के किन जिलों में कौन सी फैक्ट्री लगने वाली है और आपको इससे क्या क्या लाभ हो सकते हैं ।
आज प्रदेश में 25.82 लाख बेरोजगार
एमपी मैं 25.82 लाख से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार है ये आंकड़ा विधान सभा मैं मानसून सत्र के पहले दिन जुलाई को सामने आया था कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की ओर से जो जानकारी आई उसके अनुसार प्रदेश मैं 25 लाख 82 हजार 759 बेरोजगार है 35 महीनो मैं 2.32 लाख युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए लेकिन इनमें से कितने सरकारी नौकरी मैं है या कितने प्राइवेट नौकरी मैं है इसका डेटा नही है।
रोजगार के लिए सरकार गंभीर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जी की सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार (MP Jop Bharti) देने के लिए गंभीर नजर आ रही है लोकसभा चुनाव के आचार संहिता करते ही सरकार में शुरू कर दी है ।
महाराष्ट्र के उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में आमंत्रित करने के लिए सरकार ने 13 जुलाई को मुंबई में इंटरेस्ट कटे तो सैमसंग कार्यक्रम आयोजित किया है वहीं 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कक्लेव का भी काम आयोजित किया जाएगा ।
मोहन सरकार का प्लानिंग
प्रदेश (MP Jop Bharti) के निवेश और रोजगार को बढ़ाने के लिए मोहन सरकार पूरा एक्टिव मोड पर है । फरवरी 2024 में भोपाल में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट 2024 का आयोजन प्रस्तावित किया है । इसके पहले उद्योग और वेबसाइट में लीड करने वाले राज्यों में मोहन सरकार अलग-अलग एंट्री सेंसर का आयोजन कर रही है ।
यह भी पढिए…….अब कर्मचारी होंगे परमानेंट! सरकार ने दिया नियमितीकरण का तोहफा मिलेगी हर सुविधा आदेश जारी
इसके अलावा मध्य प्रदेश में संभाग बार रीजनल इंडस्ट्रीज काक्लेव का आयोजन होगा जिसकी शुरुआत 13 जुलाई और मुंबई में 20 जुलाई को जबलपुर में हुआ था ।
होगा 8375 करोड़ का होगा निवेश
आपको बता दे की (MP Jop Bharti) मध्य प्रदेश में चार बड़े ग्रुप इन्वेस्ट करने वाले हैं और यह ग्रुप मध्य प्रदेश में खरीद 8375 करोड़ का निवेश करने वाली इसमें बैद्यनाथ ग्रुप रमणिक पावर हेडेल बर्गर सीमेंट सरोज शूटिंग लोहिया ग्रुप पीएलआर सिस्टम एस वोल्वो आयकर कम शेयर व्हीकल समस्त एफोविजन बाय जैक बायोफ्यूल ए आ एफ ग्रुप को शामिल किया गया है ।
मिलेगी युवाओं को नौकरी
मध्य प्रदेश में 11 बड़े ग्रुप (MP Jop Bharti) के निवेश से करीब 14000 बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी यह नौकरियां फूड सप्लीमेंट मिस एंड मिनरल्स टेक्सटाइल आईडी डिफेंस इक्विपमेंट फार्मास्यूटिकल्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर मैं मिलेगी।
यह भी पढिए…….महंगाई भत्ते में 9% की वृद्धि! कैबिनेट मीटिंग मे फैसला, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों ने बाँटी मिठाई
जो निवेश हो रहे है उससे भोपाल और दमोह मैं तीन हजार छिंदवाड़ा मैं 2050 नीमच मैं 1500 इंदौर और जबलपुर मैं एक हजार लोगो को नौकरी मिलेगी।
इन जिलों मैं खुलेगी फैक्टरी
- छिंदवाड़ा मैं वेधनाथ ग्रुप फूड सप्लीमेंट (MP Jop Bharti) और लोदिया ग्रुप केमिकल्स की फैक्टरी लगाएगा भोपाल मैं वॉल्वो आपशर कमर्शियल व्हीकल और दमोह मैं हेडलवर्श सीमेंट की फैक्ट्री लगाएगा।
- वही इंदौर मैं रमेष्ट इन्फोविजन IT सेक्टर मैं निवेश करेगा और जबलपुर मैं NBNL डिफेंस इक्विपमेंट की फैक्ट्री लगाएगा।
- इसी तरह बालाघाट मैं रमणीक पॉवर फेरोएलाप और वाइजेग वायो फ्यूल केमिकल्स नीमच मैं स्वराज सूटिंग गारमेंट भिंड मैं PCR सिस्टम डिफेंस इक्विपमेंट की फैक्ट्री लगाएगा।
- वही एक फार्मा यानी दवाई उद्योग से बड़े ग्रुप NRF की फैक्ट्री लगाने के लिए जगह को तलाश जारी है अभी इसके लिए लोकेशन फाइनल नहीं हुई है।
यह भी पढिए…….कल दोपहर इन किसानों के खाते मे आएंगे PM Kisan के ₹4000 भूलकर भी न करे ये गलती देखे पूरी खबर