Trending

अमिताभ बच्चन ने जबलपुर निवासी KBC प्रतियोगी क्यों कराया अपने घर पर डिनर  

KBC कंटेस्टेंट्स को डिनर में 7 से 8 स्टार्टर्स, 2 से 3 तरह के डिस और 6 से 7 तरह की सब्जियों सर्व की गई।

जबलपुर की विजय नगर निवासी वर्षा सरावगी केबीसी के उन चंद खुशकिस्मत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जिन्हें महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने घर डिनर पर इनवाइट किया। दरअसल केबीसी के 15वें सीजन (KBC 15th Season) के एपिसोड-37 में आई थी

वर्षा ने सुपर संदूर रैपिड फायर राउंड में 10 में से 10 प्रश्नों के जवाब सही दिए थे, बिग बी ने शो के दौरान यह प्रॉमिस किया था कि वे इनके विनर्स को डिनर पर घर बुलाएँगे।

सीजन में 4 कंटेस्टेंट्स को ही अवसर मिला

पूरे सीजन में से चुने गए 4 कंटेस्टेंट्स को ही यह अवसर मिला। हाल ही में वर्षा, फैमिली के साथ यह स्पैशल डिनर अटेंड करके लौटी हैं, वे कहती हैं कि ये क्षण ऐतिहासिक हैं, जहाँ सभी कंटेस्टेंट्स को 3 घंटे महानायक के साथ वक्त बिताने का मौका मिला।

यह भी पढ़ लो ……12वीं पास छात्र-छात्राओं को मिलेगी 1 लाख रूपये छात्रवृत्ति ऐसे करे आवेदन

वर्षा बताती हैं कि डिनर में वे अपनी फैमिली पति शिव प्रसाद और बेटे प्रशस्त प्रसाद (रामा) के साथ शामिल हुई। जहाँ सभी का सदी के महानायक ने खुद शानदार वेलकम किया। वे सभी के साथ बड़ी ही विनम्रता व सादगी से मिले। ये डिनर उनके बंगलो जनक में अरेंज किया गया था।

एसबीआई जोनल ऑफिस में वरिष्ठ – सहायक पद पर कार्यरत वर्षा

वर्षा जो कि एसबीआई जोनल ऑफिस में वरिष्ठ – सहायक पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने बिग बी को भेड़ाघाट की सीनरी भी भेंट की डिनर में 7 से 8 स्टार्टर्स, 2 से 3 तरह के डिक्स और 6 से 7 तरह की सब्जियों सर्व की गई। इस दौरान बिग बी से कंटेस्टेंट्स की चर्चा भी जारी रही। उन्होंने एआई के साथ ही अपनी अपकमिंग मूवीज और केबीसी पूर बातचीत की।

डिनर की स्पेशिएलिटी

खास बात ये रही कि उन्होंने डिनर की स्पेशिएलिटी बताते हुए सभी को स्वीट डिश वानी गाजर का हलवा जरूर चरखने के लिए कहा। वर्षा कहती हैं कि महानायक (Amitabh Bachchan) ने सभी कंटेस्टेंट्स का घर लौटते वक्त भी पूरा-पूरा ध्यान रखा। वे कद से ऊँचे व्यक्ति है लेकिन इससे भी कहीं विशाल उनका व्यक्तित्व है

केबीसी में हॉट सीट पर जीते थे 12 लाख 50 हजार रुपए

वर्षा ने केबीसी (KBC ) के सीजन 17 में रह चुकी हैं। और 3 अक्टूबर 2023 को केबीसी के प्रसारण में हॉट सीट पर  वह 12 लाख 50 हजार रुपए जीती थी उस समय । केबीसी (KBC) का सुपर संदूक चल रहा था। जिसमें  उन्हें 10 सवालों के जवाब 90 सेकंड दिए थे ।

अमिताभ बच्चन के जनक निवास पर डिनर किया था।

जबलपुर शहर के मुख्य जोन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत वर्षा सरावगी  के अनुसार हमारे परिवार ने 15 जून को अमिताभ बच्चन जी के जनक निवास पर डिनर किया था।

यह भी पढ़ लो ……मध्य प्रदेश में Monsoon ने दी दस्तक जान लीजिये बारिस के ताजा हाल

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button