मध्य प्रदेश इन 27 जिलों में भारी पड़ेगी बारिश जानिये मौसम का हाल

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 22 जून के बाद पूरे मध्य प्रदेश में मानसून (Aaj ke Mausam ki Jankari) सक्रिय हो जाएगा जिससे अच्छी बारिश होने लगेगी

मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों के अनुसार यह जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश में मौसम का आगमन हो चुका है और जल्दी ही प्रदेश के सभी जिलों में बारिश देखने को भी मिलेगी वहीं मौसम विभाग (Mosam) की जानकारी के अनुसार यह भी कहा गया है

मध्य प्रदेश के आज से लगभग सभी जिलों में बारिश देखने को मिलेगी और ऐसे भी कई जिले होंगे जहां पर तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश भी देखने को मिलेगी फिलहाल प्रदेश के कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर मानसून (Monsoon) का आगमन हो चुका है

अब लोगों को गर्मी से राहत मिल चुकी है और ऐसे भी कई जिले हैं जहां पर लोग पहली बार इसका इंतजार कर रहे हैं तो उसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 22 जून के बाद पूरे मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा जिससे अच्छी बारिश होने लगेगी

आज इन जिलों में हुई बारिश (Mausam Jankari)

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जिलों में गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह हाल की बारिश देखने को मिली है और इससे साफ जाहिर होता है कि मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon) पहुंच चुका है

आज से पूरे मध्य प्रदेश में काले बादल और हल्की बूंदाबांदी देखने को भी मिलेगी मौसम विभाग के अनुसार यह भी बताया गया है कि प्रदेश की राजधानी, भोपाल ,नरसिहपुर ,जबलपुर,सिवनी,छिंदवाडा,मंडला बारिस हुई इसके साथ कई जिलों में तेज आंधी तूफान की भी संभावना बताई जा रही है

यह भी पढ़ लो ……सरकार ने दिया लाखों बुजुर्गों को झटका हर महीने मिलने वाली 600 रूपये पेंशन बंद जानिये क्यों

उसके अलावा 22 ऐसे जिले हैं जहां पर बारिश भी हो सकती है इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह भी बताया गया है कि कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां पर लोग मानसून की पहली बारिश का इंतजार कर रहे हैं और 22 जून 2024 से मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश होना शुरू हो जाएगा

इन जिलों आकाशीय बिजली चमकने और आंधी तूफान चलने की भी संभावना

मौसम विभाग के अनुसार यह बताया जा रहा है कि दक्षिण गुना दक्षिण अनूपपुर , जबलपुर  ,विदिशा  ,राजगढ़  ,सीहोर भोपाल  ,खंडवा , आगर मालवा  ,शाजापुर  बैतूल  ,दक्षिण ग्वालियर  ,पूर्वी शिवपुरी  ,सांची  टीकमगढ़  ,पश्चिम सागर मंडला , सीधी  ,रीवा  ,

यह भी पढ़ लो ……मध्य प्रदेश में Monsoon ने दी दस्तक जान लीजिये बारिस के ताजा हाल

नर्मदा पुरम की पचमढ़ी  ,छतरपुर के खजुराहो , रायसेन  के भीम वेटकम ,दतिया ,निवाड़ी में बादल गरजने की संभावना बताई गई है और इसके अलावा ओरछा , सिवनी ,पांढुर्ना के पेंच सिंगरौली , उमरिया के बांधवगढ़ , डिंडोरी  ,कटनी में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज आंधी तूफान चलने की भी संभावना बताई गई है

ग्वालियर में लू ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश की दतिया जिले और ग्वालियर के लिए लू ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है ग्वालियर के लोग अभी गर्मी से बहुत परेशान है और आसमान की ओर देखकर बारिश का इंतजार कर रहे हैं कि कब बारिश होगी और कब इस गर्मी से निजात मिलेगा

हालांकि उन्हें बरसात के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार यह बताया है कि ग्वालियर की सबसे नजदीकी राजस्थान के करीब है राजस्थान पास होने की वजह से वहां से आने वाली गर्म हवाएं के कारण ग्वालियर में भी गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं

यह भी पढ़ लो ……अमिताभ बच्चन ने जबलपुर निवासी KBC प्रतियोगी क्यों कराया अपने घर पर डिनर  

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button