मध्यप्रदेश के इस शहर में मिली गोल्ड खादान

गोल्ड खादान (Gold Mine ) के बाद 149 हेक्टेयर की वन भूमि आरक्षित कर दी गई है

Mp News: मध्यप्रदेश में ऊर्जा धानी के नाम से जाने जाना बाला सिंगरौली जिला में सोने की बड़ी खादान पाई गाई है, चितरंगी तहसील के दो राजस्व गांव के बीच में स्थित वन बिभाग के पहाड़ में सोना पाया गया है, जिसके लिए विभाग की ओर से 149 हेक्टेयर की जमीन आरक्षित कर दी गई है

हालांकि स्थलन के आसपास बसे गांव के लोगों को सिर्फ इस बात की भनक है कि यहां सोना पाया गया है लेकिन अब तक उन्होंने देखा नहीं है, हालांकि ग्रामीण अपने आप को गोरबंद विधि महसूस कर रहे हैं कि उनके इस इलाके में सोना मिला है ।

खनिज विभाग के अधिकारियों की माने तो कुंदन गोल्ड माइंस को खदान सौंपी गाई है, जो जमीन के अंदर सोने की तलाश की जयेगी। सिंगरौली जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित चितरंगी तहसील के सिल्फोरी और सिधार गाँव के पास स्थित गुड़हर पहाड़ में सोना (Gold Mine ) पाया गया है।

 हालांकि जीस पहाड़ में सोना पाया गया है अगल-बगल दो राजस्व गांव से जुड़ा हुआ है, और ग्रामीण जन जहां इस खबर को सुनने के बाद अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं बताते हैं कि यह पहाड़ बहुत बरसों पुराना पहाड़ है जो तकरीबन गांव से सैकड़ो फिट की ऊंचाई पर स्थित है हालांकि इस पहाड़ में ऊपर से देखने में सफेद पत्थर दिखाई देते हैं ।

यह भी पढ़ लो …मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon ) आने के बाद कहाँ हुई कितनी जानिये

लेकिन इसकी खुदाई करने पर नीचे मिट्टी भी निकलती है, ग्रामीण जनों ने यह तो सुना है कि इस पहाड़ में सोना पाया जाता है लेकिन अब तक ग्रामीणजन सोना नही देख सकें है, हालांकि उनके गांव के पहाड़ में सोना पाया जा रहा है जहां सोने की खदान (Gold Mine ) लगाई जाएगी जिसको सुनकर गांव वाले भी यह आस लगाए हैं कि उन्हें भी इससे कुछ न कुछ फायदा होगा साथी उनका दावा है ।

149 हेक्टेयर की वन भूमि आरक्षित

उनके गांव का भी अब विकास होगा, इस पूरे मामले में खनिज अधिकारी A K राय ने बतया है कि चितरंगी तहसील के शिल्फोरा और सिधार गाँव के पाश स्थित गुड़हर पहाड़ के 149 हेक्टेयर भूमि में कुंदन गोल्ड माइंस को खदान आवंटित हुई है ।

यह भी पढ़ लो …खेत में तालाब बनाने के लिए सरकार दे रही 75% अनुदान जानिये कैसे करे रजिस्ट्रेशन

अभी पुन निरीक्षण और P L  करने का काम किया जयेगा, इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी की कितना गोल्ड का डिपॉजिट इस पूरे संपूर्ण एरिया में प्राप्त होता है। बहरहाल प्रदेश की गोल्ड खादान (Gold Mine ) के बाद 149 हेक्टेयर की वन भूमि आरक्षित कर दी गई है जहां कुंदन गोल्ड माइन्स अब सोने की तलाश करेगी।

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button