Trending

मध्य प्रदेश के 35 जिलो में पहुचा मानसून (Monsoon) कई जिले में भी बारिश का अलर्ट

Monsoon has knocked in Narsinghpur, Chhindwara, Jabalpur, Katni, Sagar, Damoh, Sidhi, Singrauli districts (Moosam Alert)

Moosam: मध्य प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो चुकी है मानसून ने अपनी जोरदार एंट्री के साथ मध्य प्रदेश के आधे जिलों को भिगो दिया है और मानसून लगातार पूरे मध्य प्रदेश को जल्द ही कर कर लेगा इसके बाद पूरे मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश होगी आपको बता दें कि मानसून (Moosam) आने के बाद अभी तक मध्य प्रदेश के लगभग 35 जिलों में मानसून पहुंच चुका है और आने वाले कुछ दिनों में पूरे मध्य प्रदेश में मानसून छा जाएंगे

MP Monsoon Update

आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर ,धार ,खरगोन, बड़वानी ,खंडवा, इंदौर ,उज्जैन ,देवास ,,बुरहानपुर, विदिशा भोपाल, रायसेन ,नर्मदापुरम ,हरदा ,बैतूल ,नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा ,जबलपुर ,कटनी ,सागर ,दमोह ,सीधी ,सिंगरौली जिलों में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है इसके साथ-साथ बालाघाट ,मंडला, सीहोर के अलावा अन्य जिलों में भी पिछले दिनों जोरदार बारिश देखने मिला है

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो अधिकांश जिलों में बारिश होने की आसार बन गए हैं इनमें कई जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है आपको बता दें कि छिंदवाड़ा, सिवनी ,बालाघाट अलीराजपुर, बड़वानी ,खरगोन, बैतूल ,भोपाल और इंदौर में तेज बारिश होने की अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने का अंदाजा लगाया जा रहा है

इन जिलो मानसून पहुंच चुका है (Moosam Alert)

मौसम विभाग ( Mausam Ka Hal ) की जानकारी के अनुसार अभी तक 35 जिलों में मानसून (Monsoon) पहुंच चुका है इनमें अलीराजपुर, बड़वानी ,धार ,खंडवा ,बुरहानपुर, खरगोन ,उज्जैन, देवास,सीहोर ,भोपाल ,विदिशा ,रायसेन ,नर्मदापुरम, बैतूल छिंदवाड़ा ,हरदा, नरसिंहपुर ,जबलपुर ,सागर,

यह भी पढ़ लो …मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon ) आने के बाद कहाँ हुई कितनी जानिये

कटनी, दमोह ,उमरिया ,शहडोल ,सीधी, पांढुर्णा ,सिवनी ,बालाघाट मंडला और अनूपपुर सहित अन्य जिलों में भी मानसून पहुंच चुका है इसके साथ-साथ अन्य जिलों में भी मानसून (Monsoon) 7 दिन के अंदर पूरे मध्य प्रदेश को कर करके जोरदार बारिश करेगा

पिछले साल 24 जून को आया था मानसून (Mausam Ka Hal)

MP Monsoon Update मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश का लगभग अभी 60% हिस्से में ही मानसून पहुंच है और इस बार मौसम विभाग के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है आपको बता दें कि पिछले वर्ष मानसून ने मध्य प्रदेश में 24 जून को दस्तक दी थी और 26 जून से तेज बारिश शुरू हो गई थी

यह भी पढ़ लो …मध्यप्रदेश के इस शहर में मिली गोल्ड खादान

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button