Monsoon 2024 : मध्य प्रदेश 49 जिलों पहुचा मानसून (Monsoon) इन जिलो में भयंकर बारिस का अलर्ट
Aaj Mausam Kaisa Rahega:मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज आंधी तूफान और तेज बारिश की के लिए अलर्ट जारी किया है
मध्य प्रदेश के लोग बहुत दिनों से मानसून (Monsoon) के आने का इंतजार कर रहे थे तो अब इन लोगों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि अब मध्य प्रदेश में मानसून आ चुका है और जिसके कारण ऐसे बहुत सारे जिले हैं जहां पर बहुत तेज बारिश शुरू हो चुकी है
Monsoon Update
मध्य प्रदेश की कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां पर लोग अभी तक बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां पर मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि आज किन-किन जिलों में बारिश हो सकती है उसमें आपके जिले का नाम भी हो सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज आंधी तूफान और तेज बारिश की के लिए अलर्ट जारी किया है
मध्य प्रदेश में 15 जिलों में आंधी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम (Mausam) विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 जिलों में आंधी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है इसमें बुधवार देर रात अलीराजपुर झाबुआ रतलाम उज्जैन अगर हरदा मंदसौर खंडवा गुना रायसेन राजगढ़ सागर छिंदवाड़ा और सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना बताई
यह भी पढ़ लो …Aaj Ka Mausam:देश के इन 11 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
Mausam इसी तरह मुरैना अशोक नगर,शिवपुरी,नीमच,बैतूल,नर्मदा पुरम,विदिशा,सीहोर, भोपाल,इंदौर,देवास ,दमोह सिवनी,शाजापुर ,जबलपुर ,नरसिंहपुर ,डिंडोरी ,आदि में हल्की बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है तो वही दतिया भिंड खंडवा खरगोन बड़वानी सीधी छतरपुर कटनी सतना पन्ना में भी मौसम ऐसा ही कुछ रहेगा
इन जिलों में बहुत तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के 49 जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है और जिसमें पांढुर्णा छिंदवाड़ा ,नरसिंहपुर ,सागर ,निवाड़ी , टीकमगढ़ छतरपुर , दमोह , पन्ना ,सतना , रीवा ,मऊगंज , सीधी सिंगरौली , मैहर ,कटनी ,उमरिया , शहडोल ,अनूपपुर डिंडोरी ,मंडला ,बालाघाट , भोपाल ,इंदौर ,
यह भी पढ़ लो ……….सिवनी गोहत्या कांड को लेकर जगद्गुरु शङ्कराचार्य का हल्ला बोल
जबलपुर उज्जैन , रतलाम ,झाबुआ ,अलीराजपुर ,धार ,बड़वानी खरगोन , देवास , खंडवा , बुरहानपुर , मुरैना ,श्योपुरकला शिवपुरी ,गुना , अशोकनगर , विदिशा ,रायसेन ,बैतूल और सिवनी में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है