एक के बाद एक चारों को निगल गया जहरीला कुआं! गाँव मे मचा हड़कंप
यह कुएं की जहरीली गैस (4 villagers died in well)के रिसाव की चपेट में वह भी आकर के बेहोश हो गया।
4 villagers died in well : आपको इसकी जानकारी के लिए बट देते है की यह अब मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत मे अब आने वाले यह न्यू कटनी जंक्शन थाना इलाके के ग्राम जुहली में हृदय विदारक की घटना भी सामने आई है। जी हा और यह पर एक जहरीले कुएं ने एक के बाद एक 4 ग्रामीणों को निगल(4 villagers died in well) भी लिया है। जी हा जो की यह घटना गुरुवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढिए……………एमपी के 1.25 लाख संविदा कर्मचारियों को मोहन सरकार ने दी बड़ी सौगात
जी हा और यह रामकुमार दुबे पिता स्वर्गीय देवदत्त दुबे खेत में धान रोपाई के लिए यह सिंचाई की व्यवस्था को करने कुएं के अंदर स्थित नलकूप में पंप के सुधार के लिए यह व्यवस्था कर रहे थे। जी हा और यह कुएँ में हुए जहरीली गैस के रिसाव के चलते वो कुएं में ही बेहोश भी हो गए।और उसके बाद मे जीतने भी(4 villagers died in well) लोग इसमे बचाओ के लिए गए उतने एक के बाद मे एक सबकी मौत हो गई है।
यह जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह राम दुबे के कुएं में बेहोश होने पर कुएं के बाहर खड़े उनके भतीजे को निखिल को लगा कि उन्हें करंट भी लग गया। जिसके बाद मे यह निखिल ने तुरंत ही मोटर के तार को अलग किए और चाचा को देखने के लिए वह भी कुएं में चला गया। जी हा लेकिन उसके बाद मे(4 villagers died in well) यह कुएं की जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में वह भी आकर के बेहोश हो गया।
यह भी पढिए………अपर सचिव स्तर के 20 अधिकारियों के हुए तबादले देखे सूची
जी हा और उसके बाद मे यह पास में मौजूद लक्ष्छु सेन ने देवेंद्र कुशवाहा को बुलाया।और वह भी यह भी घुसा और बेहोश हो गया। जिसके बाद मे यह देवेंद्र की मां ने राजेश कुशवाहा को फोन कर के बताया कि, लड़के कुएं में गिरकर के बेहोश हो गए हैं। और उसके बाद मे यह राजेश भी मौके पर पहुंचकर तुरंत ही कुएं (4 villagers died in well)में उतर गया। लेकिन, उससे पहले की वो किसी को बाहर ला पाता वो भी बेहोश हो गया।
रास्ता दुर्गम होने के कारण आ रही समस्या
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह जुहली हार में जहां पर ये घटना हुई है, वो गांव से करीब यह 3 किलोमीटर दूर है। जी हा और यहां पर रास्ता न होने के वजह से और दलदली क्षेत्र(4 villagers died in well) अधिक होने के वजह से यह मौके पर पहुंचने में पुलिस प्रशासन सहित यह ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना को भी करना पड़ा।
यह भी पढिए……….मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा! लाडली बहनों का इंतजार खत्म, 15वीं किस्त में ₹1500 ट्रांसफर देखे पूरी खबर
जी हा और यह उससे हालात ये थे कि बारिश के दिनों में अब दलदली क्षेत्र अधिक होने के कारण रेस्क्यू टीम को भी पैदल नहीं पहुंच पा रही थी। आखिरकार ट्रैक्टर में सवार होकर के यह प्रशासनिक (4 villagers died in well)अमला जैसे तैसे मौके पर पहुंचा।
जिले में व्यवस्थाएं नाकाफी
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब गांव में दर्दनाक घटना भी सामने आने के बाद मे यह जब रेस्क्यू की बारी आई तो यहां पर कोई भी इंतजामों नहीं था जी हा और यह रेस्क्यू के(4 villagers died in well) लिए कोई भी पर्याप्त इंतजाम भी नहीं दिखे।जी हा और यह कुएं में उतारने के लिए ना तो लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ मे कोई एक्सपर्ट रहा और नहीं कोई अन्य विशेषज्ञ नजर आए। यहां पर कर लोग एक दूसरे को सलाह देते हुए नजर आए, लेकिन समय पर रेस्क्यू कोई भी नहीं किया जा सका।
पोस्टमार्टम के लिए चारों शव रवाना किए गए
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब खान बचाव दल के सदस्यों ने लाइफ सपोर्ट जैकेट की सहायता से कुएं में उतरकर के यह बोहोश हुए चारों ग्रामीणों को बाहर भी निकाला। (4 villagers died in well)लेकिन यह तबतक के उन चारों की मौत भी हो चुकी थी। जी हा और यह इस दौरान मे यह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने उनकी सहायता की।
और उसके बाद मे यह फिलहाल, रेस्क्यू के बाद तड़के तक चली जांच पड़ताल और पंचनामें के बाद मे यह चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मे भी पहुंचाया गया है। जिसमे यह(4 villagers died in well) एसडीएम प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया।
यह भी पढिए……....अग्रदूत पोर्टल से लाड़ली बहनों को भेजा पहला मैसेज, जाने क्या है