लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 15वीं किस्त पर आया अपडेट,खाते में आएंगे इतने सारे रुपए
अग्रदूत पोर्टल से भेजे (Ladli Behna Yojana)जाएंगे 1 अगस्त 250 रुपए
CM Ladli Behna Yojana 2024 :आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब की ये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। जी हा यह सावन के महिने मे अब प्रत्येक लाड़ली बहन के अकाउंट में यह आने वाली यह एक तारीख को 250 रुपए भी यह (Ladli Behna Yojana)अंतरित किए जाएंगे, जी हा और ये रकम की प्रतिमाह भी जारी होने वाली यह अब 1250 रुपए की रकम को अतिरिक्त होगी।
यह भी पढिए…………..एमपी मे कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! महंगाई भत्ते पहली किस्त जारी, देखे खबर
और उसमे यह अब लाड़ली बहनों को प्रतिमाह को भी जारी होने वाले यह अब यह 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके अकाउंट में भी जारी किए जाएंगे। जिसमे जानकारी के लिए बता देते है की यह अब राज्य की सरकार के द्वारा यह अब तक के इस योजना की 14 किस्तें को जारी भी की जा चुकी है और इसकी अगली (Ladli Behna Yojana)किस्त को रक्षाबंधन से पहले कभी भी जारी हो सकती है।
अग्रदूत पोर्टल से भेजे जाएंगे 1 अगस्त 250 रुपए
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब मोहन सरकार के द्वारा अब यह जनसंपर्क विभाग के द्वारा भी तैयार किए गए यह “अग्रदूत पोर्टल” (agradoot portal) को लाँच भी कर दिया है जी हा और यह “सूचना ही शक्ति है” के मंत्र को सार्थक करने वाला यह अग्रदूत पोर्टल को भी यह अपने आप में अद्भूत पहल है।
- जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहला यह मैसेज लाडली बहनों को ही भेजा भी गया है और ये मैसेज सावन (Ladli Behna Yojana)में रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में ₹250 अंतरित करने संबंधी है ।
- यह पोर्टल के द्वारा से अब यह त्रि-स्तरीय रिव्यू के बाद मे यह अब संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप – व्हाट्सअप पर शेयर को किया जाएगा एवं उसके माध्यम से यह एक साथ मे यह मल्टी मीडिया मैसेज भी शेयर किए जा सकेंगे। और उसके माध्यम से नागरिकों तक के यह आसानी से सूचनाएं को भी पहुंचाई जा सकेंगी।
- यह जानकारी के लिए बता देते है की यह अग्रदूत पोर्टल से सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, WhatsApp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित और यह यूजर फ्रेंडली, त्रि-स्तरीय अनुमोदन की प्रक्रिया कम समय में संपन्न होगी।
- यह जानकारी के लिए बता देते है की यह अब अग्रदूत पोर्टल (Ladli Behna Yojana)से प्रदेश के नागरिकों द्वारा यह चाही गई जानकारियाँ को फ़िल्टर की जा सकती हैं। जी हा और ये श्रेणी अनुसार विभाजित भी कर के यह मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी, जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे।
अगस्त के पहले हफ्ते में आएगी 15वीं किस्त
संभावना है कि रक्षाबंधन और तीज का त्यौहार को देखते हुए मोहन सरकार 15वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 15th Installment) भी समय से पहले जारी कर सकती है।सीएम खुद कह चुके है कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो पहले जमा हो जाएगी। वैसे आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है लेकिन बीते कई महीनों से तय तारीख से पहले किस्त (Ladli Behna Yojana)जारी की जा रही है।
यह भी पढिए………………पंडित धीरेंद्र शास्त्री को है यह बीमारी ,मुंबई के डॉक्टर बागेश्वर धाम जाकर करेंगे ईलाज
इससे पहले 13वीं किस्त 7 जून , 12वीं किस्त (Ladli Behna Yojana10 की जगह 4 मई ,चैत्र नवरात्र (मार्च) और गुड़ी पड़वा (अप्रैल) को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी गई थी और इस महीने 10 की जगह 5 जुलाई को 14 वीं किस्त जारी की गई थी।
अग्रदूत पोर्टल से भेजे जाएंगे 1 अगस्त 250 रुपए
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब मोहन सरकार के द्वारा अब यह जनसंपर्क विभाग के द्वारा भी तैयार किए गए यह “अग्रदूत पोर्टल” को लाँच भी कर दिया है जी हा और यह “सूचना ही शक्ति है” के मंत्र को सार्थक करने वाला यह अग्रदूत पोर्टल को भी यह अपने आप में अद्भूत पहल है।जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Dr. Yadav) ने पहला यह मैसेज लाडली बहनों को ही भेजा भी गया है और ये मैसेज सावन में (Ladli Behna Yojana)रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में ₹250 अंतरित करने संबंधी है ।
- यह पोर्टल के द्वारा से अब यह त्रि-स्तरीय रिव्यू के बाद मे यह अब संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप – व्हाट्सअप पर शेयर को किया जाएगा एवं उसके माध्यम से (Ladli Behna Yojana)यह एक साथ मे यह मल्टी मीडिया मैसेज भी शेयर किए जा सकेंगे। और उसके माध्यम से नागरिकों तक के यह आसानी से सूचनाएं को भी पहुंचाई जा सकेंगी।
- यह जानकारी के लिए बता देते है की यह अग्रदूत पोर्टल से सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, WhatsApp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित और यह यूजर फ्रेंडली, त्रि-स्तरीय अनुमोदन की प्रक्रिया कम समय में संपन्न होगी।
- यह जानकारी के लिए बता देते है की यह अब अग्रदूत पोर्टल से(Ladli Behna Yojana) प्रदेश के नागरिकों द्वारा यह चाही गई जानकारियाँ को फ़िल्टर की जा सकती हैं। जी हा और ये श्रेणी अनुसार विभाजित भी कर के यह मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी, जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे।
अगस्त के पहले हफ्ते में आएगी 15वीं किस्त
संभावना है कि रक्षाबंधन और तीज का त्यौहार को देखते हुए मोहन सरकार 15वीं किस्त भी समय से पहले जारी कर सकती है।सीएम खुद कह चुके है कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो पहले जमा हो (Ladli Behna Yojana)जाएगी।
यह भी पढिए………..एमपी के 1.25 लाख संविदा कर्मचारियों को मोहन सरकार ने दी बड़ी सौगात
वैसे आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है लेकिन बीते कई महीनों से तय तारीख से पहले किस्त जारी की जा रही है। इससे पहले 13वीं किस्त 7 जून , 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई ,चैत्र नवरात्र (मार्च) और गुड़ी पड़वा (अप्रैल) को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च (Ladli Behna Yojana)और 5 अप्रैल को खातों में भेजी गई थी और इस महीने 10 की जगह 5 जुलाई को 14 वीं किस्त जारी की गई थी।
मई 2023 में शुरू हुई थी यह योजना
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब लाड़ली बहना योजना मे पिछली शिवराज सिंह चौहान के सरकार के द्वारा यह मई 2023 में शुरू की गई थी। जी हा और उसमे यह 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए यह पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
- जिसके बाद मे यह रक्षाबंधन 2023 पर रकम को बढ़ाकर के यह अब ये 1250 रुपए कर दिया गया था। जी हा और ये योजना के द्वारा1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं (Ladli Behna Yojana)को सालाना 15,000 रुपये भी मिलते हैं।
- यह योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद मे यह 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
- यह आपको जानकारी के लिए बता देते है की महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई भी टैक्सपेयर भी नहीं होना चाहिए । जी हा और ये परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
- यदि संयुक्त परिवार है तो यह 5 एकड़ से अधिक जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो। जी हा और ये घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
- अगर कोई महिला 60 वर्ष से कम आयु की है और(Ladli Behna Yojana) किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के द्वारा पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की रकम दी जाएगी।
- यह विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी इसमे शामिल हैं। और इसमे आपको साल आवेदन किया जाए, यह उस साल 1 जनवरी को आवेदक की आयु 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और इसमे अधिकतम यह आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
यह भी पढिए………..Mousam In MP:मॉनसून की रफ्तार……MP मे मचा हाहाकार, 37 जिलों में बारिश की चेतावनी