लाडली बहना आवास योजना की पहली क़िस्त 1 अगस्त को जारी, लिस्ट में अपना नाम देखे


यह स्कीम को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Ladli Behna Awas Yojana News)चौहान ने शुरुआत भी गई थी
Ladli Behna Awas Yojana 2024 : आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह देश मे तो केंद्र की सरकार लगातार से ही कई स्कीम को लेकर आती है लेकिन उसके बीच मे राज्य की सरकार भी अपने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह यपजनाओ को लागू करते रहती है जिसमे पिछले साल विधानसभ चुनाव के पहले ही एमपी मे शिवराज सरकार ने एक स्कीम को राज्य की करोड़ों महिलाओ के लिए लागू किया(Ladli Behna Awas Yojana News) गया था
जिस स्कीम का नाम लाड़ली बहना योजना है जी हा और अब उसका पदभार वर्तमान के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा संभाला जा रहा है जी हा यह स्कीम की देश के हर कोने कोने मे चर्चा भी हुई है
यह भी पढिए………..परिवार के इतने सदस्य ले सकते PM Kisan योजना का फायदा, 18वी किस्त के लिए करे आवेदन
और उसी स्कीम के तर्ज पर एमपी सरकार ने अपने प्रदेश के विकास के लिए यह लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) को भी चलाया जा रहा है जिसमे हर गरीब महिलाओ को आवास दिया जाएगा अगर आप भी एमपी से हो और (Ladli Behna Awas Yojana News)आपके पास भी रहने के लिए घर नहीं है
और आप घर को बनाने मे सक्षम नहि है तो आप यह स्कीम का फायदा को उठा सकते है जी हा आगे की डिटेल्स देखने के लिए आप यह खबर लास्ट तक के देख सकते है यह स्कीम मे जो भी महिलाओं ने लाडली बहना आवास योजना में आवेदन किया था, और वे इस योजना की किस्त के आने का भी लगातार से इंतजार कर रही हैं
जाने कब जारी होंगी योजना की पहली किस्त?
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब जो भी महिलाएं लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त के आने का इंतजार कर रही हैं अब उनको पहली किस्त बहुत(Ladli Behna Awas Yojana News) ही जल्दी जारी भी की जाएगी, जी हा और यह स्कीम को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरुआत भी गई थी
और उससे यह अब राज्य की सभी गरीब महिलाओं को एक पक्का घर भी मिल सके, यह स्कीम को उन महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है, जो की महिलाएं गरीबी में अपना जीवन यापन को बीता रही हैं और वह महिलाएं भी यह योजना के तहत अपना एक पक्का मकान को भी बना सकें और यह अब किसी भी महिला या उनके बच्चों को कच्चे घर में नहीं रहना पड़ेगा वे भी एक पक्के घर में रह सकते हैं ।
यह भी पढिए…………कर्मचारीयो को बेवाकूफ बना रही सरकार, हाईकोर्ट का फैसला किया अनसुना
आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की उसी किस्त(Ladli Behna Awas Yojana News) के साथ मे अब इस योजना के तहत मे दूसरे राउन्ड के आवेदन भी शुरू हो सकते हैं,जिसके लिए अब जिन महिलाओं के डॉकोमेंट में कुछ गड़बड़ी है तो यह ऐसी महिलाएं को अपने डॉकोमेंट में जल्दी से सुधार भी करवा लें, उससे यह योजना का फायदा मिल सके ।
लाडली बहना आवास योजना मे आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- बैंक अकाउंट
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड इत्यादि ।
योजना मे कितनी धनराशि जारी की जाएगी ?
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते ही की यह अब मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह राज्य की सभी महिलाओं को भी पक्का घर बनाने के लिए अब यह 150000 रुपए की रकम (Ladli Behna Awas Yojana News)को दिया जाता है जी हा और यह योजना की लिस्ट में नाम आने के बाद मे आपको 100 दिनों के अंदर मे सभी राशि को सीधे महिलाओं की बैंक खाते मे भेज दी जाएगी
यह भी पढिए…………मध्य प्रदेश में 3 मौसम प्रणाली सक्रिय ! आपके जिले में भारी वर्षा या आ सकती है बाढ़ जानिये
और राज्य की सभी महिला को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी तक राज्य सरकार के द्वारा इस योजना की लिस्ट की कोई तिथि तय (Ladli Behna Awas Yojana News)नहीं की गई है, और उसके बाद मे यह जल्द ही इस योजना की लिस्ट जारी की जाएगी।
लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब आपको अपने मोबाइल मा लैपटॉप में किसी भी एक के ब्राउज़र को ओपन भी कर लेना है ।
- और उसके बाद मे यह आपको लाडली बहना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://cmladlibahna.mp.gov.in/ ) पर जाना होगा । जी हा और यह आपके सामने एक नया पेज को भी खुलकर के आ जाएगा ।
- जिसमे यह अब आपको बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन भी मिल जाएगा और उसपर आपको क्लिक कर देना है अब आपके सामने मे एक और नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- यह पेज में आपको अपने जिला , ब्लॉक और यह तहसील , ग्राम पंचायत और अपने गांव को सिलेक्ट कर लेना है ।
- अब आपको उसके बाद मे सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं ।
- जिसके बाद मे यह अब सामने लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana News)की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आप अपना नाम चेक कर सकती हैं ।
यह भी पढिए…………..कही और से लोन मत लो आ गया सरकारी लोन…..! 0% ब्याज और 35 % माफ, मिल रहा 30 लाख लोन