अब Google बतायेगा Mp की 3600 शराब दुकानो का पता..
जिओ टैंगिंग किए (Geo tagging liquor shops in MP)जाने से आवंटन किसी भी तरह का कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा।
MP Liquor Shops: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में शराब दुकानों की होगी जिओ टैंगिंग गूगल मैप पर मिलेगी सभी लोकेशन आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं, कि आप एमपी में भी शराब दुकानों की जिओ टैंगिंग को शुरू कर दिया गया है और उसमें भोपाल की सर की दुकानों से इसकी शुरुआत भी हो गई है। जी हां जिओ टैंगिंग किए जाने से इसमें आवंटन किसी भी तरह का कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा।
जिससे दो दुकानों के बीच की दूरी आसानी से पता भी चल जाएगी आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अब आपकारी विभाग के द्वारा प्रदेश में संचालित हो रही (Geo tagging liquor shops in MP)सभी 3600 शराब दुकानों की जिओ टैंगिंग कराई जाएगी और इससे इन सभी दुकानों का लोकेशन भी गूगल पर आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढिए……………खुशखबर..MP में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू,आवेदन करते ही ट्रांसफर
उसके लिए संभागीय स्तर पर आपकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है जिससे यह अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में जाकर के शराब दुकानों के (Geo tagging liquor shops in MP) जियो टैगिंग भी कर रहे हैं। और उससे आपका भी विभाग और लाइसेंसी ठेकेदारों को इसका फायदा होगा
भोपाल जिले में 87 दुकानों की हुई जिओ टैंगिंग
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस प्रक्रिया की शुरुआत को भोपाल के आबकारी अमले में भोपाल जिले की सभी 87 शराब दुकानों से कर दी गई है, और यह कार्य के लिए जिला सहायक आबकारी विभाग को दूसरे अमले को जिओ टाइमिंग का प्रशिक्षण तक के दिया जा रहा है
प्रदेश के सभी 3600 दुकानों की जियो टैगिंग (Geo tagging liquor shops in MP)किए जाने से इनके आवंटन कोई भी तरह का नहीं हो सकेगा।
यह भी पढ़िए……………सोने की कीमत हो गई इतनी सस्ती, जाने 22 से 14 कैरेट गोल्ड का भाव
जिसमें अब तक शराब दुकान आवंटन के बाद में लोकेशन को लेकर के एक बड़ा खेल चलता आ रहा है लेकिन अक्सर आप दुकानदार आपकारी अधिकारियों के साथ-साथ काट कर लोकेशन की रिपोर्ट गलत दे देते थे
नियमों का नही हो रहा था पालन
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इससे मंदिरों और स्कूलों से शराब दुकानों को दूर रखने के नियम और कानून की जाती उड़ाई जा रही थी जिसका धार्मिक स्थलों पर आने वाले (Geo tagging liquor shops in MP)धर्मावलंबियों भी हो और स्कूली छात्रों को भुगतना पड़ता था।
जहां भी पढ़िए…………… MP स्वास्थ्य विभाग मे 1085 पदों पर वेकेंसी आवेदन ऑनलाइन शुरू बिना परीक्षा चयन
संदिग्ध गतिविधियों पर भी लगेगा अंकुश
इसकी जानकारी के लिए आपको बता देते हैं कि विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी को देते हुए बताया है कि जियो टैगिंग से दो दुकान के बीच की दूरी आसानी से पता चल(Geo tagging liquor shops in MP) जाए की और परमिट के द्वारा शराब की आवाजाही भी विभागीय अधिकारी आसानी से देख सकेंगे।
अभी इतनी शक्ति के बाद भी कई लाइसेंस ठेकेदार इसमें गड़बड़ी करने का प्रयास करते हैं लेकिन उससे संबंधित गतिविधियों पर प्रभाव और कुछ भी लग जाएगा उसके अलावा आबकारी अफसरों पर यहां आरोप भी लगते रहे हैं
यह भी पढ़िए……………एमपी में बादल बना बम…..इन जिलो में भयंकर बारिस स्कूल-आंगनबाड़ी बंद..
शराब दुकान धार्मिक स्थल और शैक्षणिक संस्थाओं के पास खोलती गई है जिसमें उनका(Geo tagging liquor shops in MP) कहना है कि जिओ टाइमिंग के द्वारा से आसपास की लोकेशन को भी देखा जाएगा।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel