किसानों को गेहूं के साथ धान पर भी मिलेगा बोनस जाने किसे कितना होगा फायदा
बालाघाट जिले के चिन्नौर चावल(Bonus will be available on paddy) को टैगिंग का दर्जा मिलने के बाद में इस बोनस से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा
Bonus will be available on paddy: इसके लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सावन के पवित्र सोमवार को बालाघाट के इतवारी गंज जैविक कृषि मंडी में आयोजित यह लाडली बहनों के लिए समर्पित आभार शहर उपकार कार्यक्रम में भाग लिया जी हां और यहां मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने यहां भी घोषणा करते हुए बताया कि अब गेहूं के जैसे धान के लिए भी बोनस की रकम दी जाएगी।
यह भी पढिए…….लाडली बहनों के खाते में आया 15 वी किस्त सहित रक्षाबंधन का शगुन तुरंत चेक करें
जी हां बालाघाट जिले के चिन्नौर चावल को टैगिंग का दर्जा (Bonus will be available on paddy)मिलने के बाद में इस बोनस से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा जिया और उसके अलावा यहां पशुपालकों और तेंदूपत्ता का संग्रह को के लिए भी सरकार ने आर्थिक फायदा का ऐलान कर दिया है जी हां तेंदूपत्ता संग्रह को मिलने वाली प्रति बोरा की रकम बढ़ाई जाएगी।
और उसके अलावा पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान उत्थान के लिए 7300 करोड रुपए की रकम का प्रावधान(Bonus will be available on paddy) भी बजट में पेश किया गया है
यह भी पढ़िए……………….सोने चांदी के भाव में हुआ चमत्कारिक बदलाव, कीमतों पर मिली सौगात जाने 1 तोले का रेट
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन की सौगात की घोषणा भी कर दी गई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 10 अगस्त तक कुल लाडली बहन योजना के तहत(Bonus will be available on paddy) द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा। और उसमें रक्षाबंधन के शगुन के रूप में ₹250 की राशि सिंगल क्लिक में बहनों के अकाउंट में करेगे।
हां यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि उन्होंने बालाघाट जिले की बहनों को इस योजना के तहत 8 करोड़ 92 लख रुपए की रकम प्रावधान भी दिए जाएगी प्रदान की जाएगी मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि हमारी सरकार ने जून 2023 से अगस्त 2024 हर महा 3,56,000 लॉटरी बहनों को 500 करोड रुपए की रकम दी है।
यह भी पढिए……….लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने की सारी प्रक्रिया सहित जानिये लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें जानिये
जी हां महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत सिलेंडर 450 रुपए में देने का काम भी कर रही है, आपको बता देते हैं कि सावन के (Bonus will be available on paddy)पवित्र अवसर पर बालाघाट की बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध करके रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
मुख्यमंत्री ने बहनों को अपने हाथों से गिफ्ट भी दिए और मिठाई खिला करके उनका मुंह मीठा किया बालाघाट की लखपति दीदीयो और जनप्रतिनिधि बहनों ने भी राखी बांधी (Bonus will be available on paddy)जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से मिठाई खिला करके इस अवसर पर उन्हें और भी खास बना दिया।
यह भी पढिए………………..State Govt DA Hike Update:एमपी सरकार 15 अगस्त को 7 लाख कर्मचारियों को दे रही महंगाई भत्ता
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel