Mousam विभाग की चेतावनी! 48 घंटे बाद इन जिलों में बारिश की चेतावनी
6 जिलों में तेज बारिश की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट (Aaj ka Mousam MP) जारी कर दिया है
MP Weather update Today:मध्य प्रदेश के 6 जिलों सतना ,जबलपुर ,पन्ना, दमोह ,मैहर और सागर जिले में बहुत तेज बारिश हो सकती है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोल दिए गए हैं जिससे नर्मदा नदी में जल स्तर काफी बढ़ गया है
मध्य प्रदेश में दिन शुक्रवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा आज ग्वालियर ,रीवा, जबलपुर ,शहडोल ,सागर संभाग जिला में माध्यम से तेज बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है और यह खासकर 6 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है
यह भी पढिए………Guest Teacher In MP:अतिथि शिक्षक अभी नही कर पायेगे जॉइनिंग जानिये बड़ी बजह …
और वही 24 जिलों में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है क्योंकि वहां पर भी तेज बारिश हो सकती है और ऐसे भी कई शहर है जहां पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज आंधी तूफान के आसार भी दिखाई दे रहे हैं
क्या कहता है मौसम (Mousam ) विभाग
वर्तमान में पश्चिमी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और जिसके कारण तीन अन्य मौसम प्रणालियों भी सक्रिय हो गई हैं जिसके चलते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Aaj ka Mousam ) में कहीं-कहीं बारिश शुरू हो गई है ग्वालियर ,रीवा ,जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में माध्यम से तेज बारिश के आसार हैं
यह भी पढ़िए……अब नहीं मिलेगा राशन…..सरकार ने जारी किए निर्देश,15 अगस्त से पहले करें यह काम
जबकि झारखंड के पास बने चक्रवात के कम दबाव के कारण क्षेत्र में परिवर्तन होने की आशंका है और ऐसी स्थिति में 2 दिन के बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है जबकि कहीं-कहीं पर हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है और बादल भी छाए रहेंगे
इन जिलों में चेतावनी (Aaj ka Mousam MP)
सीधी ,सिंगरौली ,अनूपपुर अमरकंटक ,शहडोल में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश दर्ज की गई हैं वही सतना,चित्रकूट ,मैहर, रीवा ,मऊगंज ,डिंडोरी ,मंडला,कान्हा ,बालाघाट ,पन्ना ,खंडवा,ओमकालेश्वर ,बुरहानपुर में मध्यम बारिश दर्ज़ की गई है
यह भी पढिए……….लाडली बहनों के खाते में आया 15 वी किस्त सहित रक्षाबंधन का शगुन तुरंत चेक करें
अशोकनगर, भिंड ,दतिया ,सागर ,दमोह ,निवाड़ी, ओरछा ,टीकमगढ़, नरसिंहपुर ,मुरैना ,ग्वालियर ,मंदसौर रतलाम ,झाबुआ, अलीराजपुर ,नीमच ,गुना ,शिवपुरी छिंदवाड़ा ,पांढुर्णा, शाहजहांपुर ,राजगढ़ ,छतरपुर ,खजुराहो, बैतूल, नर्मदा पुरम पचमढ़ी रायसेन सांची सीहोर बड़वानी धार इंदौर देवास , आगरा, उज्जैन ,श्योपुरकला ,सिवनी ,कटनी, हरदा खरगोन ,महेश्वर, उमरिया ,बांधवगढ़ ,विदिशा ,जबलपुर भोपाल में भी हल्की बारिश बताई गई है
इन जिलो में येलो अलर्ट
सतना ,जबलपुर, पन्ना, दमोह, मैहर और सागर जिले में भी तेज बारिश बताई गई है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा विदिशा ,रायसेन ,खंडवा ,खरगोन ,नर्मदा पुरम ,बैतूल ,अशोकनगर ,दतिया ,श्योपुर ,रीवा, अनूपपुर शहडोल ,उमरिया ,डिंडोरी ,कटनी ,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी ,मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़ ,निवाड़ी और पांढुर्ना में भी तेज बारिश के लिए जारी किया गया है
15 अगस्त तक मौसम हाल
मध्य प्रदेश मौसम विभाग (MP Weather update Today) की जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोप का असर समाप्त होने के बाद 10 अगस्त के बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा
यह भी पढिए………mp CEO transferred: 7 जिलों के सीईओ के तबादले देखें सूची
वहीं प्रदेश में 10 से 12 अगस्त के बीच में कोई स्ट्रांग एक्टिविटी नहीं होगी खासकर के जबलपुर ,शहडोल ,सागर और रीवा संभाग में 11 से 15 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा जबकि अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर बादल छाए रहेंगे
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel