Trending

MP सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 10000 तक की होगी बढ़ोतरी जानिये

MP Employees DA News

MP Employees DA News : मैं भी मिलेगा और इसके अलावा महंगाई भत्ता मकान का किराया और यात्रा भत्ता भी शामिल किया जाएगा

MP Employees News :मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% होने पर उसे मूल वेतन में जोड़ दिया जाएगा अभी प्रदेश में कर्मचारियों को 46% DA दिया जा रहा है और राज्य सरकार के द्वारा दीपावली तक इसमें चार प्रतिशत की वृद्धि कर दी जाएगी

यह बदलाव सातवें वेतनमान की अनुशंसाओं के अनुसार किया जाएगा इसके हिसाब से DA 50% होने पर उसे मूल वेतन में जोड़ दिया जाएगा

यह भी पढिए……..MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के 21आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला देखें सूची

अगर अभी किसी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन ₹50000 है और DA 50% (MP Employees) होने पर ₹25000 मूल वेतन में जोड़ दिया जाए तो उन कर्मचारियों का वेतन 75000 हो जाएगा

इसके अलावा जब आगे DA बढ़ेगा (MP Employees DA) तो कर्मचारियों को उसी के अनुसार वेतन भी बढ़ेगा और इसका लाभ DA मैं भी मिलेगा और इसके अलावा महंगाई भत्ता मकान का किराया और यात्रा भत्ता भी शामिल किया जाएगा और इस प्रकार इससे इन कर्मचारियों को ₹1000 से लेकर ₹10000 तक हर महीने लाभ होगा

50% DA होने पर उसे मूल वेतन में जोड़ दिया जाएगा

कहने का तात्पर्य यह है कि अभी यदि सरकारी कर्मचारियों का वेतन ₹50000 है और DA 40% है और अभी जिनका ₹33000 मिल रहे हैं केंद्र द्वारा उन कर्मचारियों को चार प्रतिशत DA दिया जा रहा है और जिस 50% DA होने पर उसे मूल वेतन में जोड़ दिया जाएगा

यह भी पढिए………अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन जॉइनिंग शुरू GFMS पोर्टल हुआ अपडेट……

अर्थात 50000 वेतन और 50% DA की राशि ₹25000 मिलकर वेतन हो जाएगा 75000 और DA भी हो जाएगा और आगे चलकर जब DA तो बढ़ेगा ही तो इसके साथ ही कर्मचारियों का वेतन 75000 मिलेगा और इस प्रकार उनको इसका लाभ मिलेगा

50% DA होने से कर्मचारियो को होगा फायदा

यदि अभी किसी भी सरकारी कर्मचारी का वेतन ₹50000 है तो उसके हिसाब से आगे चार प्रतिशत DA बढ़ने पर ₹20000 का फायदा होगा 50% DA मूल वेतन में जोड़ दिया जाएगा और जोड़ने पर 75000 हो जाएंगे अर्थात 75000 के हिसाब से चार प्रतिशत DA देने पर ₹3000 का लाभ होगा अर्थात सीधे-सीधे ₹1000 से 10000 का फायदा होगा

हो चुकी हें सरकार की तैयारी

6452 करोड़ का इंतजाम राज्य सरकार ने बजट में कर्मचारियों के मूल वेतन में 50% DA (MP Employees) जोड़ने और आगे बढ़ाने वाले DA का भुगतान और 30% इंक्रीमेंट के लिए पिछले साल से 6452 करोड रुपए ज्यादा का इंतजाम किया है वेतन भत्ता के लिए 52170 करोड़ का प्रधान रखा गया है इस साल 58622 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है

Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel  

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button