Trending

मध्य प्रदेश के महापौर पार्षदों की सैलरी में हुई 20% वृद्धि जानिये आब कितनी मिलेगी तनखा

MP increase mayor salary

अच्छा काम करने वाले नगर निगम (MP increase mayor salary) को 5 करोड रुपए और नगर पालिका में 2 करोड रुपए भी दिए जाएंगे

Mp Big News:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अब मध्य प्रदेश के महापौर पार्षदों के वेतन को बढ़ाने की भी घोषणा कर दी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महापौर, उपाध्यक्ष, पार्षद ,नगर परिषद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,नगर परिषद पार्षदों की सैलरी बढ़ाने की भी घोषणा कर दी

इसके अलावा कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड रुपए और नगर पालिका में 2 करोड रुपए भी दिए जाएंगे

जनप्रतिनिधि सम्मेलन व रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज सीएम हाउस में आयोजित देवी अहिल्याबाई होल्कर नगरी महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन व रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि अगले महीने से मध्य प्रदेश के महापौर की तनख्वाह (MP increase mayor salary) को ₹4400 बढ़ाई गई है

यह भी पढ़िए…..मध्य प्रदेश में इन जिलो के बद्लेगे कलेक्टर-एसपी फिर जल्द होगी प्रशासनिक सर्जरी

यानी अब महापौर को 26400 मिलेंगे और उपाध्यक्ष को 21600 तो वही नगर निगम पार्षद को 14400 की तनख्वाह मिलेगी ,नगर पालिका अध्यक्ष को 7200 और उपाध्यक्ष को 5760 रुपए की तनख्वाह मिलेगी,

 तो वही नगर पालिका परिषद के पार्षद को 4320 नगर परिषद अध्यक्ष 5760 नगर परिषद उपाध्यक्ष 5040 और नगर परिषद पार्षद को 3360 रुपए दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि जो चुनकर आए हैं उनके मानदेय में 20 परसेंट की वृद्धि की जा रही है पार्षदों को 12000 से बढ़कर 14000 रुपए की सैलरी दी जाएगी

यह भी पढ़िए……अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन जॉइनिंग शुरू GFMS पोर्टल हुआ अपडेट……

Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel  

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button