Mp News : स्थानांतरण से नाराज एसडीएम के बाबू का हाई वोल्टेज ड्रामा देखें वीडियो

घण्टो चला हाई वोल्टेज ड्रामा ( High Voltage Drama ) एसडीएम की समझाइस के बाद मामला हुआ शांत

Shahdol News : आपको याद होगा की फिल्म शोले में अभिनेता धर्मेंद्र अपनी प्रेमिका बसंती के लिए पानी की टंकी में  चढ़ के मौसी से बसंती का हाथ मांगता है ऐसा ही एक मामला शहड़ोल जिले के अंतिम छोर स्थित ब्यौहारी में एक हाई बोल्टेज ड्रामा ( High Voltage Drama ) देखने मिला ।

जंहा ब्यौहारी तहसील के आखेटपुर कोर्ट नकल शाखा में पदस्थ खंड लेखक लल्लू लाल प्रजापति का स्थानांतरण नकल शाखा में किया से नाराज होकर लल्लू  प्रजापति तहसील कार्यालय में लगे एक पेड़ में चढ़कर गले मे फांसी फंदा बनाकर सुसाइट करने की धमकी देते हुए

स्थानांतरण रोकने का हाई बोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama ) कर अधिकारियों को धमकाता रहा, घण्टो चले इस ड्रामा के बाद मौके पर पहुचे एसडीएम व तहसीलदार के बाद मामला शांत हुआ और ड्रामेबाज खंड लेखक  पेड़ से उतर कर घर को वापस लौट गया, यह पूरा घटनाक्रम शहड़ोल जिले के ब्यौहारी तहसील का बताया जा रहा है।

पेड़ पर चढ़कर सुसाइट करने के हाई बोल्टेज ड्रामा का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है

स्थान्तरण किये जाने से नाराज था बाबू

शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील कार्यालय में देखने को मिला फर्क सिर्फ इतना था कि रील में बसंती थी और यहां कोर्ट नकल शाखा में पदस्थ खंड लेखक लल्लू लाल प्रजापति दरअसल लल्लू का स्थानांतरण नकल शाखा में किया गया

जिस कारण से लल्लू अधिकारियों से इस  कदर नाराज हो गया  कि  लल्लू प्रजापति एक पेड़ में धोती बांध सुसाइट करने का प्रयास करने लगा , लल्लू फांसी का फंदा हाथ  में लेकर  तहसीलदार एवं एसडीएम  को धमकाने लगा यह कहते हुए की उसका स्थानांतरण ना किया जाए वह जहां अपदस्थ है वही पदस्थ रहे, उसे  यथावत किया जाए नहीं तो वो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा

मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुचे ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे व तहसीलदार मौके पर पहुंचकर लल्लू  समझाइस देकर स्थांतरण नही किये जाने के अस्वाशन के बाद लल्लू  पेड़ से उतरा और तब मामला शांत हुआ ।

यह भी पढ़ लो ……मुख्यमंत्री का उड़न खटोला तैयार अधिकारी कर्मचारियों में दहशत

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button