मध्य प्रदेश में सरकारी प्रोजेक्ट में जाने वाली निजी जमीन के बदले नहीं मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री ने ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट (FAR)पोर्टल को लांच कर दिया है
FAR: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार में निजी जमीन के मुआवजे के बदले अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो देने की व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट पोर्टल को लांच कर दिया है जी हां जिसमें फिर (FAR)की खरीदी बिक्री संभव होगी।
यह भी पढिए…………………..100 फ़ीसदी सैलरी पर घिरी मोहन सरकार…….कर्मचारियों ने खोल दिया मोर्चा
आपको बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में सरकारी प्रोजेक्ट में जाने वाली निजी जमीन के बदले अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो दिया जाएगा। जी हां राज्य सरकार ने जमीन की मुआवजा की जगह (FAR)इसकी व्यवस्था की गई है, सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास से ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स पोर्टल का लोकार्पण किया।
न्यूनतम 50 यूनिट तक बेच सकते एफएआर
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि(FAR) उन्होंने पोर्टल से टीडीआर सर्टिफिकेट जेनरेशन प्रक्रिया की शुरुआत को किया है।
यह भी पढिए…………………अजब-गजब..जो बांध बना ही नहीं, उसकी पाइपलाइन बिछाने में खर्च किये 244 करोड़
इस पोर्टल पर अतिरिक्त एफएआर (FAR)की खरीदी बिक्री भी की जाएगी। न्यूनतम 50 यूनिट तक एफएआर एक बार में बेची जा सकते और इसकी खरीदारी बिल्डर सहित अन्य भी हो सकते हैं।
नियम कानून पोर्टल पर अपलोड
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने पोर्टल पर सारे नियम कानून को जानकारी के साथ में अपलोड कर दी है। और उसमें (FAR)विभाग के द्वारा बनाई गई इन सभी नियमों के तहत सरकार द्वारा सड़क सहित अन्य सार्वजनिक प्रोजेक्ट पर प्रोजेक्ट बनने पर निजी भूमि अधिग्रहित कर मुआवजा की जगह टीडीआर सर्टिफिकेट।
यह भी पढिए………………देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन जाने सैलरी
जी हां टीडीआर के रूप में मिलने वाला यह एफएआर (FAR)शेयर की ही तरह इस शहर में 24 मीटर या उससे चौड़ी सड़क के किनारे दोगुनी गहराई तक मान्य होगा यह एफएआर स्वयं किए जाने वाले निर्माण में उपयोग कर सकेगी या फिर बिल्डर या डेवलपर को विक्रय किया जा सकेगा।
टीडीआर पोर्टल पर व्यवस्था के तहत सड़क यह कोई सरकारी (FAR)अधिसरचना बनाने वाली निर्माण एजेंसी कौन सी जमीन ले रही है इसकी जानकारी अपलोड करेगी उसे व्यक्ति को जमीन प्रोजेक्ट में जा रही वह ऑनलाइन ही आवेदन करके पीआरडी सर्टिफिकेट ले सकेगा या सर्टिफिकेट टीएसपी आवेदन का परीक्षण कर ऑनलाइन ही संबंधित व्यक्ति को जारी करेगा।
यह भी पढिए……………..एमपी के सरकारी कर्मचारी को मिलेगा 50% महंगाई भत्ता जानिये
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel