Trending

मोहन सरकार देगी मजदूरों को ई-स्कूटर के लिए 40 हजार की रकम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस (CM Mohan Yadav On Independence Day)के मौके पर मजदूर को सबसे बड़ी सौगात दी है

CM Mohan Yadav On Independence Day: इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में श्रमिकों के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मजदूर को सबसे बड़ी सौगात दी है अब राज्य के सभी मजदूर को ई-स्कूटर खरीदने के लिए सरकार 40,000 की रकम आर्थिक मदद देगी।

यह भी पढिए………………एमपी में बिजली बिल में मिली 311 करोड़ की रियायत

राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मजदूरों की दिव्यंका का और मृत्यु के आधार पर मिलने वाली सहायता (CM Mohan Yadav On Independence Day)रकम को बढ़ाकर के चार लाख रुपये कर दिया गया है। और उसी के साथ में प्रदेश सरकार मजदूर को ही स्कूटर खरीदने के लिए ₹40000 की आर्थिक मदद दे रही है।

एक करोड़ लोगों को मिला पीएम जन कल्याण संबल योजना

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि श्रमिक परिवार को 670 करोड रुपए से ज्यादा की अनुग्रह सहायता काम का वितरण किया गया है जी हां स्वामित्व योजना की माध्यम से 23 लाख 50 हजार लोगों को स्वामित्व अधिकार पत्र वितरित किए गए।

यह भी पढिए……………….महिलाओं,किसानों और जनजाति के लिए करोड़ों की सौगात..

प्रदेश में एक करोड़ 67 लाख से ज्यादा पंजीकृत असंगठित (CM Mohan Yadav On Independence Day)श्रमिकों को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का फायदा मिल रहा है। उसके लिए इस साल 600 करोड रुपए का प्रावधान भी पेश किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का किया जिक्र

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि प्रधानमंत्री (CM Mohan Yadav On Independence Day)शहरी आवास योजना में प्रदेश के 7,50,000 हितग्राहियों को फायदा किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश के करीब 7 लाख मकान का कार्य कर दिया गया है।

यह भी पढिए……………….. MP Transfer Policy:बनकर तैयार……..इस दिन हटने जा रही हें

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की क्रियान्वयन मध्य प्रदेश को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड किस श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है शहरी क्षेत्र में 9 लाख 51 हजार आवास की प्रति है, (CM Mohan Yadav On Independence Day)जिसमें से 7 लाख 91 हजार आवास का निर्माण हो चुका है।

तेंदुपत्ते संग्रहक का मानदेय बढ़ा

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि राज्य में स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने यहां स्वच्छ भारत मिशन में वर्ष 2025 तक प्रदेश की ग्रामों को कचरा (CM Mohan Yadav On Independence Day)और कीचड़ से मुक्ति दिला करके मॉडल श्रेणी का ओडीएफ प्लस ग्राम बनाने का लक्ष्य है।

यह भी पढिए………………इन संभागों में भयंकर बरसात….द्रोणिका और चक्रवात से बनी गंभीर स्थिति

जनजातीय वर्ग के समग्र विकास और कल्याण के लिए इस (CM Mohan Yadav On Independence Day)वित्तीय वर्ष में 40 हजार 804 करोड रुपए के बजट का प्रावधान भी किया गया जो कि पिछले बजट की तुलना में 23.4% अधिक है तीन दुपट्टा संग्रह को का मानदेय ₹3000 प्रति पूरा से बड़ा करके 4000 कर दिया है।

Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel  

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button