एमपी में जोरदार बारिश का अलर्ट…..बारिश के कहर से अगले 48 घंटे तबाही
उत्तर प्रदेश और उससे लगे हुए (Weather of MP News)मध्य प्रदेश पर गहरा कम दाब का क्षेत्र भी बना हुआ है
Weather of MP 2024:जानकारी के लिए बता देते हैं कि इधर मध्य प्रदेश में रुक-रुक के बारिश का सिलसिला चल रहा है वैज्ञानिकों के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और उससे लगे हुए मध्य प्रदेश पर गहरा कम दाब का क्षेत्र भी बना हुआ है जी हां मानसून रोने का भी मध्य प्रदेश से होकर के गुजर रही है।
यह भी पढिए………..IMD Heavy Rain Alert:एमपी में बारिश का रेड अलर्ट 35 जिलों में होगी भारी बारिश
और उसे वजह से रविवार को चंबल ग्वालियर सागर जबलपुर भोपाल इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में भयंकर बरसात होने की उम्मीद भी जताई गई है।
इंदौर-उज्जैन में रेड अलर्ट
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर और उज्जैन के जिलों में भारी बरसात के सिलसिले से 3 दिन तक के बना रह सकता है जी हां और यह मौसम विभाग के विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है।
यह भी पढिए………….Gold Price 24 August:सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट……..लपक को यह मौका
कि वर्तमान में दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उससे लगे हुए यहां उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में भी गहरा कम दाब का क्षेत्र बन गया है और इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में बरसात का सिलसिला 3 दिन तक के बना भी रह सकता है।
मानसून एक्टिव
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मानसून का यह वर्तमान में खजुराहो, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर बना रहे इस गहरे कम दबाव के क्षेत्र से रांची से होते हुए यह बंगाल की खाड़ी तक के बनी हुई है और यह बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात भी बना हुआ है।
यह भी पढिए…………..MP Apex Bank Recruitment:इन पदों पर निकली रिकॉर्ड तोड़ भर्ती 5 सितंबर से पहले करें आवेदन
यह अरब सागर में महाराष्ट्र तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर के हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है जी हां महाराष्ट्र से लेकर केरल तक अब तटीय द्रोणीका भी बनी हुई है और उसके अलावा जम्मू कश्मीर और उससे लगे हुए पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ भी बन गया है।
यहां है झमाझम बारिश होने की उम्मीद
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह घर एक कम दबाव के क्षेत्र एवं मानसून द्रोणी का के मध्य प्रदेश में मौजूद होने के होने से पूरे प्रदेश में भारी बरसात होने की उम्मीद बनी हुई है और यह रविवार को ग्वालियर चंबल सागर जबलपुर तथा भोपाल इंदौर उज्जैन संभाग के चीजों में भी भयंकर बारिश हो सकती है।
जाने कहां कितनी वर्षा
यह जानकारी के लिए आपको बता देते हैं कि शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 तक की उमरिया में 44,रायसेन में 29 रीवा में 25 और उज्जैन जबलपुर तथा सागर में 24 टीकमगढ़ में 23,ग्वालियर में बारिश सीधी में 19 रतलाम में 17
यह भी पढिए…………..हजारों कर्मचारियों को मिलेगा पेंशन का पैसा, यहां देखें पूरी जानकारी
शिवपुरी और सतना में आठ भोपाल खजुराहो और छिंदवाड़ा में साथ नर्मदा पुरम तथा नौगांव में पांच मंडल में एक और यहां धार तथा इंदौर में 0.3 मिमी बरसात हो गई है।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel