Trending

Contract employees salary increased : संविदा कर्मचारियों की सैलरी में हुई बढ़ोतरी जारी हुए आदेश

Contract employees salary increased

संविदा कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने (Contract employees salary increased ) के निर्देश जारी कर दिए हैं 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा

Employee Salary Increase: मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारी के वेतनमान को लेकर नया आदेश जारी हुआ है इस आदेश के तहत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है

और इसके लिए नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भारत यादव ने 2 सितंबर 2024 को आदेश जारी कर दिया गया है इस आदेश के तहत संविदा कर्मचारियों को बड़े हुए वेतनमान का लाभ 1 अप्रैल 2024 से दिया जाएगा

वार्षिक वृद्धि दर 3.87% निर्धारित

स्टेट मिशन मैनेजर

आपको बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी अजीब का मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के परिश्रम (Contract employees salary increased) एक में बदलाव किया गया है जिसमें स्टेट मिशन मैनेजर जिनकी नियुक्ति 2016 में हुई थी उनको वर्तमान में 86 625 पारिश्रमिक दिया जाता था जिसे अब बदल कर 89977 कर दिया गया है

सिटी मिशन मैनेजर

इसके साथ ही सिटी मिशन मैनेजर जिनकी नियुक्ति 2016 में हुई थी उनको वर्तमान में 653 00 का पारिश्रमिक दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 67 827 रुपए कर दिया गया है

सिटी मिशन मैनेजर

सिटी मिशन मैनेजर जिनकी नियुक्ति साल 2022 में हुई थी उनको वर्तमान में 34100 रुपए का पारिश्रमिक दिया जाता था उसे बढ़ाकर अब 35 420 रुपए कर दिया गया है

सामुदायिक संगठक

इसके साथ ही सामुदायिक संगठक जिनकी नियुक्ति 2022 में हुई थी उनको वर्तमान में 20300 का पारिश्रमिक दिया जाता था जैसे बढ़कर अब 21 086 कर दिया गया है बड़ी हुई दरों का भुगतान 1 अप्रैल 2024 से किया जाएगा

adesh
adesh

यह भी पढ़िए……Mp sp transfer:भोपाल,इंदौर,ग्वालियर में नए लोकायुक्त नियुक्त

Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel  

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button