Gwalior Lokayukta Police :लोकायुक्त का एक्शन 7000 की रिश्वत लेते बाबू को पकड़ा
दूसरी किस्त में ₹7000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त (Gwalior Lokayukta Police) ने रंगे हाथों पकड़ा है।
Gwalior Lokayukta Police :ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए महिला बाल विकास में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 के बाबू को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है यह रिश्वत सह सहायता समूह के अध्यक्ष की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार सा सहायता समूह के अध्यक्ष से महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत बाबू अनिल कुमार पाठक स्व सहायता समूह के भुगतान करने के लिए 25 फ़ीसदी हिस्सा मांग रहा था जिसमें पहली किस्त के रूप में ₹3000 बाबू पहले ही ले चुका था दूसरी किस्त में ₹7000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।
इन्होंने की शिकायत
जानकारी के अनुसार मुंगावली के बांग्ला चौराहा निवासी राम प्रसाद अहिरवार ने लोकायुक्त में शिकायत की थी उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का जानकी स्वसहता समूह संचालित होता है। यह भोजन बनाने वाला सहायता समूह है और चार माह से उनके बिलों का भुगतान नहीं हुआ है।
हर महीने ₹20000 के हिसाब से ₹80000 की राशि लेना थी मगर उक्त बाबू बिल पास करने की आवाज में 25% कमिशन मांग रहे हैं इसी कारण से बिल पास नहीं हो रहे हैं उक्त शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने प्लान बनाकर बाबू को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
11 सदस्य टीम ने की कार्यवाही
शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में 11 सदस्य टीम ने मुंगावली पहुंची और जैसे ही शिकायतकर्ता ने बाबू को पैसे दिए टीम ने तुरंत बाबू को पैसे लेते हुए दबोच लिया और रिश्वत के पैसे लेते हुए बाबू को भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।